Tomatoes at one rupee per kilo in the market, farmer overturned the whole trolley on the road, distributed them for free मंडी में एक रुपया किलो टमाटर, किसान ने सड़क पर ही पलट दी पूरी ट्रॉली, फ्री बांटे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Tomatoes at one rupee per kilo in the market, farmer overturned the whole trolley on the road, distributed them for free

मंडी में एक रुपया किलो टमाटर, किसान ने सड़क पर ही पलट दी पूरी ट्रॉली, फ्री बांटे

बुलंदशहर की नवीन फल-सब्जी मंडी में किसानों के टमाटर का भाव गिर कर एक रुपये प्रतिकिलो पहुंच गया है। इससे दुखी एक किसान ने अपनी पूरी ट्रॉली सड़क पर ही पलट दी और लगभग एक कुंतल टमाटर लोगों को फ्री में बांट दिए। किसान का कहना है कि इतने भाव में मंडी तक टमाटर लाने का भी खर्च नहीं निकल रहा।

Yogesh Yadav बुलंदशहर, संवाददाता।Sun, 20 April 2025 11:29 PM
share Share
Follow Us on
मंडी में एक रुपया किलो टमाटर, किसान ने सड़क पर ही पलट दी पूरी ट्रॉली, फ्री बांटे

बुलंदशहर में नवीन फल सब्जी मंडी में रविवार सुबह टमाटर फ्री बिकते देख लोग हैरान रह गए। दरअसल बिक्री के लिए टमाटर लेकर पहुंचे किसानों जब एक रुपये किलो के भाव मिले तो उन्होंने लोगों को फ्री टमाटर बांटने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बुलंदशहर में किसान बड़े स्तर पर सब्जियों की पैदावार करते हैं। जिले में करीब चार हेक्टेयर में किसानों ने टमाटर की फसल लगा रखी है। कुछ माह पहले किसानों को टमाटर के दाम ठीक मिल रहे थे, लेकिन अचानक इसके दाम गिर गए। सब्जी आढ़ती खुशीराम लोधी ने बताया कि रविवार सुबह 20 किलो टमाटर की कैरेट 40 रुपये में बिकी। कुछ ही देर बाद दाम और गिए गए और भाव एक रुपये किलो तक पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:पीएम आवास योजना पर सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, कब्जे या भुगतान की समस्या होगी दूर

ऐसे में किसान इतने निराश हुए कि उन्होंने ट्रॉली में भरे टमाटर मंडी में सड़क पर पलट दिए और लोगों को फ्री में बांटना शुरू कर दिया। यह देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल भी किया। किसानों ने बताया कि एक बीघा टमाटर की फसल लागत में 20 हजार रुपये से ज्यादा खर्च हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें मंडी तक फसल लेकर आने का भी भाव नहीं मिल पा रहा है।

किसानों को मौसम विभाग की सलाह

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि आईएमडी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों (सोमवार से) में मथुरा, आगरा, इटावा, एटा, मैनपुरी, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, जालौन में ऊष्ण लहर (हीट वेव) की संभावना है। किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।