CM Yogi gave big relief on PM Awas Yojana problem of possession or payment will be resolved पीएम आवास योजना पर सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, कब्जे या भुगतान की समस्या होगी दूर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़CM Yogi gave big relief on PM Awas Yojana problem of possession or payment will be resolved

पीएम आवास योजना पर सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, कब्जे या भुगतान की समस्या होगी दूर

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवंटियों को भवन कब्जा, भुगतान और अन्य औपचारिकताओं में आ रही दिक्कतों से अब राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद 21 अप्रैल से विशेष कैंप आयोजित करने जा रही है।

Yogesh Yadav लखनऊ, विशेष संवाददाताSun, 20 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास योजना पर सीएम योगी ने दी बड़ी राहत, कब्जे या भुगतान की समस्या होगी दूर

यूपी की योगी सरकार पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को हो रही दिक्कतों को दूर करने की बड़ी योजना बनाई है। इसके लिए उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद 21 अप्रैल से कैंप आयोजित करेगा। कैंप में निर्माणाधीन भवनों के कब्जा, भुगतान व अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। यह कैंप 25 अप्रैल तक चलेंगे। जो सुबह 11 बजे से शुरू होंगे। फिलहाल योजना का शुभारंभ राजधानी लखनऊ और सुल्तानपुर से किया जा रहा है। इन कैंपों में भवन के आवंटन, कब्जा, प्रबंधन सूचना प्रणाली ( एमआईएस ) पोर्टल पर एंट्री सहित सभी औपचारिकताओं की पूर्ति की जाएगी। खास बात यह है कि आवेदकों को आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र साथ लाने होंगे। जिनके आधार पर जांच की जाएगी।

लखनऊ में प्रधानमंत्री आवास के लिए यह कैंप उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यालय परिसर सेक्टर-9, वृंदावन योजना रायबरेली रोड पर लगेगा। वहीं सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री आवास के लिए यह कैंप संपत्ति प्रबंध कार्यालय ऑफिस कम शॉपिंग काम्प्लेक्स अंगूरीबाग अयोध्या में आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने दिया है जिसकी जांच का आदेश, पीएम मोदी से करा दिया उसका लोकार्पण

मौके पर ही किया जाएगा समस्या का समाधान

लखनऊ और सुल्तानपुर के निर्माणाधीन भवनों के आवंटियों की समस्याओं जैसे कब्जा, भुगतान, पोर्टल पर नाम दर्ज कराने जैसी परेशानियों का मौके पर ही समाधान किया जाएगा। किसी व्यक्ति ने निर्धारित समय पर औपचारिकताएं पूरी नहीं की तो उनका आवंटन निरस्त भी किया जा सकता है। इसलिए सभी लाभार्थियों को अपने जरूरी कागजात कैंप में अपने साथ लेकर पहुंचना होगा। इन कैंपों में आवास विकास परिषद के अधिकारियों के साथ सूडा और डूडा के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जो आवंटियों की समस्याओं का तत्काल समाधान कराएंगे।

पीएम आवास योजना को लेकर अक्सर आवंटियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसकी शिकायतें अक्सर आती रहती हैं। अधिकारियों के यहां समस्याओं को हल करने के लिए सैकड़ों प्रार्थना पत्र दिए गए हैं। माना जा रहा है कि अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा।