बच्चों ने तीन दिन में उड़ाए 46 मोबाइल फोन, साइबर क्राइम गैंग के लिए कर रहे थे काम, चार गिरफ्तार
साइबर फ्राड अपने क्राइम में अब बच्चों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इन बच्चों ने सा तीन दिन में 46 मोबाइल पार कर दिए। इन मोबाइल का इस्तेमाल कर साइबर फ्राड लोगों के खाते से रुपए उड़ा रहे थे। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

साइबर क्राइम सेल और लखनऊ की गाजीपुर पुलिस टीम ने झारखंड और बिहार के चार जालसाजों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तीन बच्चों को पकड़ा है। गिरोह के सदस्य बच्चों को झारखंड के तीन पहाड़ बाबूपुर (शातिर चोरों का गांव) लखनऊ समेत अन्य बड़े और मेट्रो सिटी में लाते और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में उनसे मोबाइल चोरी कराते थे। पुलिस टीम ने जालसाजों और बच्चों के पास से 46 मोबाइल बरामद किए हैं।
पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश तिवारी के मुताबिक चोरी के मोबाइल कब्जे में लेकर गिरोह के सदस्य उनके लॉक तोड़ते। जिनके लॉक नहीं टूटते उनके सिम निकालकर दूसरे में डालते। मोबाइल से लिंक बैंक खातों, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड की जानकारी जुटाते। इसके बाद फर्जी नाम पते से बैंक खाते खोलकर उनमें रकम ट्रांसफर कर लेते थे।
गिरोह का नेटवर्क यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार तक फैला है। एसीपी गाजीपुर अनिद्य विक्रम सिंह के मुताबिक गिरफ्तार जालसाजों में झारखंड के साहिबगंज राजमहल तीन पहाड़ के बाबूपुर गांव का रहने वाला शुभम कुमार महतो, उसका साथी सोनू महतो, राजकुमार राय और बिहार के भागलपुर कजरेली गांव का जोनू कुमार है। इसके अलावा 13 साल के दो और 14 साल के एक बच्चे को पकड़ा गया है। पूछताछ के बाद तीनों को बाल सुधार गृह भेजा गया है।
सब्जी की दुकान से मोबाइल चोरी कर उड़ाए थे दो लाख
साइबर क्राइम सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह ने बताया कि गिरोह के बच्चों ने आठ अप्रैल को मुलायम नगर सब्जी मंडी से इंदिरानगर निवासी देशराज का मोबाइल चोरी किया था। देशराज ने मंडी में सब्जी खरीदने के दौरान ठेले पर मोबाइल रख दिया था। इस बीच मौका पाते ही बच्चा मोबाइल लेकर फरार हो गया था। मोबाइल से देशराज के बैंक खाते से 1,99,999 रुपये जालसाजों ने निकाल दिए। देशराज ने सिम बंद कराकर दूसरा निकलवाया। मैसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई। इसके बाद गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। तफ्तीश में सीसी फुटेज में बच्चा मोबाइल चोरी करते और गिरोह के सदस्य को देते दिखा था। इस आधार पर गिरोह को पकड़ा गया।
तीन दिन में तीन बच्चों ने चोरी किए 46 मोबाइल
साइबर एक्सपर्ट एवं दरोगा सय्यद हसन आदिल ने बताया बच्चों के पास से जो 46 मोबाइल बरामद हुए हैं वह तीन दिन में इन्होंने चोरी किए थे। इसके पूर्व चोरी गिए गए मोबाइल गुरुवार को गिरोह का एक सदस्य लेकर झारखंड चला गया था। गिरोह के बच्चे फूलमण्डी चौक, बीकेटी सब्जी मंडी, विराजखंड सब्जी मंडी, नक्खास बाजार, मेडिकल कॉलेज के आस पास मेडिकल स्टोर की दुकानों पर सक्रिय रहते थे।
लोगों की जेब और कहीं काउंटर आदि पर रखे मोबाइल पार कर ले जाते थे। मोबाइल अपने गिरोह के सदस्यों को देते थे। वह मोबाइल के लॉक/आईक्लाउड लॉक तोड़कर उसकी फाइंड माई डिवाइस ऑफ कर देते थे। इसके बाद बैंक खातों से रुपये निकालते थे। बच्चों को अगर कोई मोबाइल चोरी करते पकड़ता तो वह छोटे होने का फायदा उठाते रोने लगते। आस पास टहल रहे गिरोह के लोग राहगीर बनकर पहुंचते। लोगों को समझाते कि बच्चा है छोड़ दो। इस तरह कहकर छुड़वा देते थे। बरामद मोबाइलों के मालिकों के बारे में जानकारी की जा रही है। उन्हें मोबाइल वापस किए जाएंगे।