यूपी में कार को टक्कर मारने के बाद राहगीरों पर चढ़ा दी डंपर, पांच की दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़ में लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से पांच लोगों की मौत गई। जबकि 2 घायल हो गए। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ड्राइवर को हिरासत में लेकर मामले की जांच में जुट गई।

यूपी के प्रतापगढ़ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर थाना रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से पांच लोगों की मौत गई। जबकि 2 घायल हो गए। उधर, जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
रानीगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह ने बुधवार को बताया कि लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर मंगलवार की देर शाम मुंगरा बादशाहपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने रानीगंज कस्बा से गुजरने के दौरान एक कार को टक्कर मार दी और उसके बाद भागने के प्रयास में रानीगंज पावर हाउस के पास राहगीरों और मोटरसाइकिल को रौंदता हुआ पेड़ से जा टकराया। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में घायल फाइनेंसकर्मी सुंदरम पांडेय और उसके साथी रामबाबू को स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में मृत घोषित कर दिया गया, जबकि नीरज सरोज (23), विजय सरोज (25) और विशाल गौतम (25) ने प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, कार सवार राधेश्याम यादव और उसकी बेटी आरती यादव का एसआरएन अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रतापगढ़ में मरने वाले दो लोगों के शव का पोस्टमार्टम करा रही है, जबकि प्रयागराज में तीन मृतकों के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
प्रयागराज कानपुर हाइवे पर बाइक सवार की मौत
उधर, कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार चरवा थाने के चिल्ला शहबाजी का रहने वाला आदर्श शर्मा प्रयागराज कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में मोटरसाइकिल से सैनी की ओर से आ रहा था जैसे ही वह कोखराज थाना क्षेत्र के राम जी होटल के सामने पहुंचा तभी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में आदर्श सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।