After Varanasi teenager kidnapped from car in Kanpur and gangraped brutalized all night fled leaving her panic बनारस के बाद कानपुर में किशोरी को कार से अगवा कर गैंगरेप, रात भर दरिंदगी, बदहवास छोड़कर भागे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Varanasi teenager kidnapped from car in Kanpur and gangraped brutalized all night fled leaving her panic

बनारस के बाद कानपुर में किशोरी को कार से अगवा कर गैंगरेप, रात भर दरिंदगी, बदहवास छोड़कर भागे

वाराणसी में युवती से दरिंदगी के बाद कानपुर में किशोरी के साथ उसी तरह की वारदात हुई है। चार युवकों ने किशोरी के साथ रातभर गैंगरेप किया। सुबह युवती को बदहवास हालत में सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।

Yogesh Yadav घाटमपुर(कानपुर), संवाददाताTue, 8 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
बनारस के बाद कानपुर में किशोरी को कार से अगवा कर गैंगरेप, रात भर दरिंदगी, बदहवास छोड़कर भागे

बनारस में 19 साल की युवती से सात दिनों तक 23 युवकों की दरिंदगी के बाद अब बनारस में किशोरी से चार युवकों ने गैंगरेप किया है। कानपुर के घाटमपुर में दरिंदों ने हर पार कर दी। सोमवार की शाम किशोरी को अगवा कर कार से सुनसान जगह पर ले गए और रात भर उसके साथ गैंगरेप किया। बदहवास हालत में उसे सड़क किनारे छोड़कर सभी फरार हो गए। गांव वालों ने किशोरी के बताए फोन नंबर पर कॉल कर परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। किशोरी की हालत गंभीर होने के कारण कानपुर शहर में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

सजेती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी शख्स ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी सोमवार शाम चार बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकली थी। रास्ते में उसे कानपुर देहात के पुरवा थाना गजनेर निवासी सत्यम पुत्र लाखन मिल गया। सत्यम की कार में उसके कई साथी भी थे। सत्यम ने किशोरी को बहला-फुसलाकर कार में बैठाने का प्रयास किया, जब वह नहीं मानी तो उसे उठा कर गाड़ी में डाल लिया और घाटमपुर के रतनपुर गांव पहुंचा।

ये भी पढ़ें:UP में 23 युवकों ने 7 दिनों तक युवती से किया गैंगरेप, प्रेमी के बुलाने पहुंची थी

यहां चारों ने रातभर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म किया। बदहवास हालत में उसे छोड़कर आरोपी भाग निकले। मंगलवार सुबह आठ बजे किशोरी गांव में भटकती दिखी तो फोन कर लोगों ने उसके पिता को सूचना दी। पिता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। किशोरी की हालत देख तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय के मुताबिक किशोरी के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एक नामजद और तीन अज्ञात है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।