पंकज शर्मा ने ताइक्वांडो एडवांस कोर्स किया उत्तीर्ण
Agra News - रांची में 7 से 10 मई तक एडवांस ताइक्वांडो फाइट तकनीक सेमिनार आयोजित हुआ। ताजनगरी के खिलाड़ी पंकज शर्मा ने सफलतापूर्वक एडवांस कोर्स पूरा किया। ईरान के प्रशिक्षक अब्बास शेखी ने प्रशिक्षण दिया।...

रांची (झारखंड) में 7 से 10 मई तक एडवांस ताइक्वांडो फाइट तकनीक सेमिनार का आयोजन हुआ। सेमिनार में ताजनगरी के वरिष्ठ खिलाड़ी व जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव पंकज शर्मा एडवांस कोर्स को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। सेमिनार में ईरान के विश्व प्रसिद्ध ताइक्वांडो प्रशिक्षक अब्बास शेखी ने पंकज शर्मा सहित देशभर से सेमिनार में आए वरिष्ठ खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात कुमार शर्मा व अब्बास शेखी ने पंकज शर्मा को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। एडवांस कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर डॉ. एमसी शर्मा, संगीता शर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।