Agra College Students Protest Delay in BCA Result Release by Dr B R Ambedkar University धरने पर बैठे छात्र और जारी हो गया परिणाम, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsAgra College Students Protest Delay in BCA Result Release by Dr B R Ambedkar University

धरने पर बैठे छात्र और जारी हो गया परिणाम

Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया था बीसीए का परिणाम -बीसीए का

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 20 Feb 2025 08:22 PM
share Share
Follow Us on
धरने पर बैठे छात्र और जारी हो गया परिणाम

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया था बीसीए का परिणाम -बीसीए का परिणाम जारी नहीं होने पर धरने पर बैठ गए थे अगारा कॉलेज के छात्र

आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। छात्र परिणाम जारी करने का अनुरोध कर रहे थे। क्योंकि उनके साथ परीक्षा देने वाले अन्य कॉलेजों के छात्रों का परिणाम विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया था। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर धरना देने के बाद छात्रों ने बिना परिणाम उठने से इंकार कर दिया। इसके बाद विवि प्रशासन ने दोपहर बाद जारी कर दिया। इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया।

मामला आगरा कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्रों से जुड़ा है। गुरुवार को छात्र परिणाम जारी ना होने पर विवि में पहुंचे। छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से परिणाम जारी करने की गुहार लगायी। एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अंकुश गौतम के अनुसार विवि ने आगरा कॉलेज के बीसीए पंचम सेमेस्टर के छात्रों का परिणाम जारी नहीं किया है। जबकि अन्य कॉलेजों के छात्रों का परीक्षा परिणाम तीन फरवरी को जारी हो चुका है। लेकिन आगरा कॉलेज का परिणाम विश्वविद्यालय की ओर से जारी नहीं किया जा रहा है। इसके कारण से छात्र परेशान हैं। कॉलेज की ओर से उन्हें विश्वविद्यालय में संपर्क करने के लिए बोल दिया जाता है। परिणाम जारी करने की मांग को लेकर विवि पहुंचे छात्र परीक्षा नियंत्रक कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश की ओर से छात्रों को परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया, लेकिन छात्रों ने बिना परिणाम के हटने से इंकार कर दिया। इसके बाद विश्वविद्यालय ने दोपहर में परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परिणाम जारी होने के बाद छात्र धरने से उठ गए। इस दौरान अनुज प्रताप, जतिन, आदित्य, स्नेहा, प्रियांशी, हर्ष, अंशुल, प्रगति, विमल, मयंक मौजूद रहे।

फोटो है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।