13 को होगी सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा
Agra News - सीडीएस, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल अकादमी की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। शहर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ परीक्षाएं तीन शिफ्टों में कराई जाएंगी। अपर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों...

सीडीएस, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नेवल अकादमी की परीक्षा 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए शहर में 31 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षाएं तीन शिफ्टों में कराई जाएंगी। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार ने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा शहर में बनाए जाने वाले 31 परीक्षा केंद्रों में से 10 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 9 से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और शाम 4 से 6 बजे के मध्य तीन पालियों में सीडीएस और 21 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2 से 4:30 बजे के मध्य दो पालियों में एनडीए, एनए की परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस संबंध में 11 अप्रैल को दोपहर तीन बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सूरसदन प्रेक्षागृह में बैठक होगी। बैठक में परीक्षा केंद्रों के सुपरवाइजर, नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, लोकल इन्सपैक्टिंग ऑफिसर, सहायक सुपरवाइजर-1, 2 एवं परीक्षा से सम्बन्धित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।