कैला मां की कलश शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा
Agra News - गोकुलपुरा के प्राचीन श्री कैला देवी मंदिर के स्थापना दिवस पर चैत्र नवरात्र के पंचमी को कलश शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में 101 महिलाओं और पुरुषों ने भाग लिया। भक्तों ने राज राजेश्वरी कैला मां के...

गोकुलपुरा स्थित प्राचीन श्री कैला देवी मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर चैत्र नवरात्र की पंचमी को कैला मां की कलश शोभायात्रा निकली गयी। कलश यात्रा जिस मार्ग से निकली, वहां स्वागत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भक्ति भाव से यात्रा में बग्गी पर विराजमान राज राजेश्वरी कैला मां के दर्शन किए। राजा की मंडी बाजार में व्यापारियों ने जगह, जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महंत सागर भगत ने कहा कि कैला मां की भक्ति करने से बड़े से बड़े कष्ट दूर हो जाते हैं। कलश यात्रा में करीब 101 महिलाओं के साथ पुरुषों ने भाग लिया। यात्रा पुनः प्राचीन कैला देवी मंदिर पर पहुंच कर समाप्त हुई। समापन पर कैला मैया की महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रतिमा मित्तल, अमित यादव, शैलेन्द्र सिंघल, मंजू यादव, दीपक यादव, अनुराग मित्तल, शोभा, ज्योति, ममता, मंजू, बित्ती आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।