विकसित, सशक्त भारत को साइकिल ले निकले छात्र
Agra News - -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षक-छात्रों ने शुरू की दो दिवसीय साइकिल रैली -विकसित

-डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शिक्षक-छात्रों ने शुरू की दो दिवसीय साइकिल रैली -विकसित भारत, सशक्त भारत का संदेश लेकर आगरा और मथुरा में निकलेगी साइकिल यात्रा
आगरा, वरिष्ठ संवाददाता।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्र और शिक्षक विकसित और सशक्त भारत के संदेश के लिए साइकिल लेकर निकले। सोमवार को दो दिवसीय साइकिल रैली का शुभारंभ विवि के खंदारी कैंपस से हुई। इसके बाद रैली रामबाग, खंदौली और बल्देव तक पहुंची। इस दौरान रैली ने लोगों को दहेज और नशे मुक्त के लिए जागरुक किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. आशु रानी ने किया। प्रो. आशु रानी ने कहा कि दहेज मुक्त भारत के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है वे ना तो दहेज लें और ना दें। वहीं, नशा मुक्त भारत के लिए भी युवाओं की अहम भूमिका है। दो दिवसीय साइकिल यात्रा में शिक्षक और छात्रों के साथ ही छात्राएं भी शामिल हुई हैं। संयोजक प्रो. मनु पताप ने बताया कि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर रैली निकाली जा रही है। खंदारी परिसर शुरू होकर रैली रामबाग, पोइया चौराहा, कचनाऊ चौराहा, बल्देव, रमणरेती तक गई। मंगलवार को सुबह मथुरा से शुरू होकर रैपुरा जाट, कीठम गांव, कैलाश मंदिर होते हुए विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में साइकिल यात्रा का समापन होगा। जगह जगह साइकिल यात्रा का स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा , प्रो. ब्रजेश रावत, प्रो. शरद चंद उपाध्याय, प्रो. बीएस. शर्मा आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।