Fire Breaks Out at MRF Center in Khitoli Firefighters Respond नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी, Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsFire Breaks Out at MRF Center in Khitoli Firefighters Respond

नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Agra News - खितौली नहर पुल पर संचालित नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में बीती रात आग लग गई। कूड़े के ढेरों से उठती आग की लपटों ने अफरा-तफरी मचा दी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 27 April 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

क्षेत्र में खितौली नहर पुल पर संचालित नगर पंचायत के एमआरएफ सेंटर में बीती देर रात अचानक आग लग गई। सेंटर पर पड़े कूडे के ढेरों से आग की लपटें उठते देख यहां अफरा-तफरी मच गई। जानकारी पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। एसडीएम, सहावर चेयरमैन ने भी सेंटर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात सहावर नगर पंचायत के खितौली नहर पुल पर संचालित एमआरएफ सेंटर से आग लगने की जानकारी दी गई। सूचना के बाद दमकल कर्मी गाड़ी लेकर रात में ही मौके पर पहुंच गए। सेंटर पर पड़े कूड़े के ढेरों से आग की लपटें उठ रहीं थीं, लपटें लगातार तेज होती जा रही थीं। जिससे सेंटर परत तैनात कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। दमकलकर्मियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सहावर, चेयरमैन नाशी खान सेंटर पर पहुंच गए और सेंटर पर कर्मचारियों से घटना के संबंध में जानकारी ली। हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।