मानवाधिकरों की रक्षा को मिलकर काम करने का संकल्प
Agra News - एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स की नई जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह बुधवार रात को सोरों रोड स्थित एक होटल में हुआ। नए पदाधिकारियों ने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर काम...

एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स की नई जिला कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह बुधवार की रात शहर के सोरों रोड स्थित एक निजी होटल में हुआ। इसमें पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। जिला स्तरीय पदाधिकारियों को पदोन्नत किया गया। सभी ने मानवाधिकारों की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष सुनील विजय, जिला महासचिव विजय राठी, जिला कोषाध्यक्ष केसी वार्ष्णेय को शपथ दिलाई गई। जिला कार्यकारिणी और अमांपुर इकाई के पदाधिकारियों ने भी शपथ ली। जिलाध्यक्ष ललित नारायण बिड़ला, जिला महासचिव संभव जैन, जिला कोषाध्यक्ष विपुल माहेश्वरी को पदोन्नत कर संरक्षक के पद पर नियुक्त किया। अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण वार्ष्णेय ने सभी पदाधिकारी को शपथ दिलाई। मानवाधिकार विषयों पर मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी प्रवक्ता देवेंद्र गोयल, हाथरस के जिला महासचिव शैलेन्द्र सांवलिया, जिला कोषाध्यक्ष कमलकांत, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सत्य नारायण वार्ष्णेय, हिमांशु बिड़ला, निर्मल सक्सेना, संभव जैन, एसोसिएशन के विधि सचिव राजीव कुमार जैन एडवोकेट, विशिष्ट अतिथि डा. संदीप गुप्ता, नवीन मारवाड़ी, अनिल माहेश्वरी, वरुण चोला, डा. तनवीर अहमद खान, चंद्र प्रकाश, मयंक बिड़ला, अनुज माहेश्वरी, पुष्कर अग्रवाल, बसंत माहेश्वरी, पंकज अग्रवाल, संदीप कोहली, नरेंद्र पालीवाल, हर्षित गर्ग, मनोज गुप्ता, कमल, आकाश, प्रमोद मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।