निजी स्कूलों में शुल्क बढ़ोतरी समेत अन्य मसलों पर कांग्रेस का प्रदर्शन आज
Gorakhpur News - गोरखपुर में निजी स्कूलों में महंगी कॉपी किताबों और ड्रेस के खिलाफ कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। अभिभावकों को न्याय और राहत देने की मांग की जाएगी। जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी और महानगर...

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। निजी स्कूलों में अभिभावकों को महंगी कॉपी किताबें और ड्रेस के विरोध में जिला कांग्रेस और महानगर कांग्रेस प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगा। जिलाधिकारी को सौंपे जाने वाले ज्ञापन में तत्काल अभिभावकों को न्याय और राहत देने की मांग की जाएगी। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष रवि प्रताप निषाद करेंगे। इस प्रदर्शन में कांग्रेस कांग्रेस पूर्व जिला-महानगर, पूर्व ब्लॉक कमेटी समेत समस्त फ्रंटल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया है। 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस के नए जिला कार्यालय भगत चौराहा पर निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक प्रभारी एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्यों की बैठक होगी। एक बजे से होने वाली बैठक को जिला अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी संबोधित करेंगे।
रातोरात बदल गए निर्मला के स्वर
निवर्तमान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने बुधवार को कांग्रेस के ग्रुपों में मैसेज डाल कर महंगाई पर गुरुवार को प्रदर्शन करने का एलान किया था। जिला अध्यक्ष एवं महानगर अध्यक्ष को संज्ञान में लिए बगैर उन्होंने मैसेज में कांग्रेस जिला एवं महानगर अध्यक्ष समेत पूर्व जिला-महानगर पदाधिकारियों, पूर्व ब्लॉक कमेटी समेत समस्त फ्रंटल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं प्रदशर्न के लिए आमंत्रित किया था। लेकिन गुरुवार की सुबह 7.32 पर उनके द्वारा ग्रुपो में किया गया मैसेज चर्चा में रहा। चर्चा है कि रात में ही किसी ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के संज्ञान में यह प्रकरण ला दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।