मुसहर व अनुसूचित गरीबों को पट्टा देकर बनवाएंगे पक्के मकान
Kushinagar News - कुशीनगर में मुसहर और अनुसूचित जाति के लोगों को पक्के आवास और जमीन का पट्टा मिलेगा। डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर सर्वे किया गया, जिसमें 1269 लोग आवास के लिए पात्र पाए गए। प्रशासन इन लोगों को जमीन...

कुशीनगर। जिले के मुसहर व गरीब अनुसूचित जाति के लोगों को खुद की जमीन पर पक्के आवास बनाने के सपने साकार होंगे। डीएम के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की है। उसके आधार पर उन्हें जमीन का पट्टा तथा ब्लॉक के माध्यम से आवास की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने मार्च माह में बोले कुशीनगर में मुसहरों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसका संज्ञान लेकर डीएम विशाल भारद्वाज ने सभी नोडल अधिकारियों को मुसहरों के गांवों में सर्वे करने के आदेश दिए थे। सर्वे के बाद एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी जानी थी। डीएम के आदेश पर सबसे पहले पडरौना तहसील में सर्वे कार्य पूरा हो गया है।
एसडीएम व्यास नारायण उमराव ने तहसीलदार पूर्णिमा सिंह व नायब तहसीलदार को नोडल बना कर सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम लगाकर मुसहर व अनुसूचित जाति वाले गांवों का सर्वे कराया। इसमें 271 गरीब ऐसे मिले हैं, जिनके पास पक्के मकान तो हैं, लेकिन जमीन उनके नाम से नहीं है। 998 लोग ऐसे पात्र हैं, जिन्हें आवास ही नहीं मिले हैं। कुल 1269 लोगों को आवास सहित पट्टे पर जमीन की दरकार है। तहसील प्रशासन इन गरीब मुसहर व अनुसूचित जाति के लोगों को जमीन के पट्टा का कागजात के साथ ब्लाक के माध्यम से आवास की सुविधा प्रदान करेगा। ताकि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाया जा सके।
एसडीएम, सदर व्यास नारायण उमराव ने कहा, मुसहर व अनुसूचित जाति के लोगों का सर्वे पूरा हो गया है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर भेजा जा रहा है। गरीबों को जमीन का पट्टा समेत ब्लॉक के माध्यम से आवास की सुविधा प्रदान कर पक्का मकान मुहैया कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।