akhilesh honoured ananya who ran away with her books during the vandalism announced to bear expenses her education तोड़फोड़ के दौरान किताबें समेटकर भागी अनन्‍या को अखिलेश ने किया सम्‍मानित, किया ये ऐलान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़akhilesh honoured ananya who ran away with her books during the vandalism announced to bear expenses her education

तोड़फोड़ के दौरान किताबें समेटकर भागी अनन्‍या को अखिलेश ने किया सम्‍मानित, किया ये ऐलान

  • सपा मुखिया ने कहा कि भ्रष्‍टाचार का ऐसा नजारा किसी सरकार में नहीं देखा होगा कि एक आईएएस अधिकारी और उसके दलाल को पकड़ लिया गया। सुनने में आ रहा है कि वो एक नहीं कई लोगों का मैनेजमेंट करता था। ये भ्रष्‍टाचार का नहीं था। बंटवारे का मामला था। बंटवारे के झगड़े में पोल खुल गई।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 April 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
तोड़फोड़ के दौरान किताबें समेटकर भागी अनन्‍या को अखिलेश ने किया सम्‍मानित, किया ये ऐलान

यूपी के आंबेडकर नगर में अपनी झुग्‍गी के पास तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान किताबों को समेटते हुए दौड़ती नज़र आने वाली आठ साल की बच्‍ची अनन्‍या यादव का शनिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सम्‍मान किया। पिछले दिनों अनन्‍या का वीडियो काफी चर्चा में रहा था। इस मौके पर उन्‍होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। हाल में यूपी में हुई कुछ घटनाओं की खबरों के वीडियो दिखाने के बाद अखिलेश ने मीडिया से कहा कि पूरे प्रदेश में कोई कानून-व्‍यवस्‍था नहीं है। जीरो टॉलरेंस का नारा अब जीरो साबित हो रहा है। भाजपा के लोगों को भी न्‍याय नहीं मिला रहा है। बता दें कि इसके पहले अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि वे अनन्‍या की शिक्षा का पूरा खर्च उठाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने 8 अप्रैल से 14 अप्रैल (बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती) तक सपा द्वारा घोषित घर-घर लोगों को जागरूक करने के अभियान के सफल होने का भरोसा जताया।

सपा मुखिया ने कहा कि भ्रष्‍टाचार का ऐसा नजारा किसी सरकार में नहीं देखा होगा कि एक आईएएस अधिकारी और उसके दलाल को पकड़ लिया गया। सुनने में आ रहा है कि वो एक नहीं कई लोगों का मैनेजमेंट करता था। ये भ्रष्‍टाचार का मामला नहीं था। बंटवारे के झगड़े में पोल खुल गई। भाजपा का 80-20 का नारा भी नहीं चलने वाला है। ये 80-20 का नहीं, 90-10 मामला है। आधी आबादी इनसे इतनी पीड़ित है कि कल्‍पना नहीं कर सकते। आधी आबादी और पीडीए को जोड़ दें तो हिसाब-किसाब 90-10 का बनता है।

ये भी पढ़ें:रात में घर से निकले शख्‍स की हत्‍या कर शव जलाने की कोशिश, चौकी के पास मिली लाश

अखिलेश ने कहा कि वे लोग कमजोर हो गए हैं। उनका वोट खिसक गया। जनता जागरूक हो गई है। अब तो टैरिफ वाला मामला आ गया। जो दोस्‍त थे उन्‍होंने बोर्ड दिखा दिया। सरकार ये बताए कि हमारी-आपकी अर्थव्‍यवस्‍था कहां खड़ी है। जो राशन पा रहे हैं उनकी प्रति व्‍यक्ति आय क्‍या होगी? दिल्‍ली वाले नहीं तो यूपी वाले बता दें क्‍योंकि यूपी वाले तुरंत गिन लेते हैं।

उन्‍होंने कहा कि सब मुद्दों पर फेल होने के चलते भाजपा कम्‍युनल राजनीति कर रही है। सांसद रामजी लाल सुमन के घर हुई तोड़फोड़ को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि इतिहास को नहीं पलटना नहीं चाहिए। वक्फ और इतिहास के मुद्दे पर घबराए लोग साजिश अफवाह फैला रहे हैं। भाजपा बुनियादी मुद्दों पर बात नहीं कर रही है। सरकार, अमेरिकी राष्ट्रपति से सीखे। कैसे वह अपने देश की अर्थव्यवस्था बचाने पर लगे हैं। वह दूसरे देशों पर शुल्क लगा रहे हैं। क्या भारत पर चीन पर प्रतिबंध लगाएगा?

ये भी पढ़ें:मिस्‍ड कॉल पर प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ हलवाई के घर पहुंच गई शादीशुदा महिला

वक्‍फ बोर्ड की जमीनों पर कब्‍जे के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सबसे बड़ी भूमाफिया वाली पार्टी है। आप गोरखपुर, अयोध्या में जमीन की रजिस्ट्री की जांच कराकर देख लीजिए। अखिलेश यादव ने अनन्‍या के परिवार को जीरो पावर्टी योजना से जोड़ने की मांग, सरकार से की। इसके साथ ही अनन्‍या और उसके गांव के सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने की भी मांग की।