attempt to burn the body of a person who left home at night after killing him body found near police post रात में घर से निकले शख्‍स की हत्‍या कर शव जलाने की कोशिश, चौकी के पास मिली लाश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़attempt to burn the body of a person who left home at night after killing him body found near police post

रात में घर से निकले शख्‍स की हत्‍या कर शव जलाने की कोशिश, चौकी के पास मिली लाश

  • शनिवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने अधजले शव को देखकर परिवारीजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। मरने वाले रामशबद के बेटे रश्मी प्रसाद ने बताया कि देर रात भोजन करने के बाद उसके पिता घर से निकले थे। रात 9.30 बजे उन्‍होंने फोन पर बताया था कि सुबह आएंगे।

Ajay Singh संवाददाता, गोरखपुरSat, 5 April 2025 01:05 PM
share Share
Follow Us on
रात में घर से निकले शख्‍स की हत्‍या कर शव जलाने की कोशिश, चौकी के पास मिली लाश

यूपी के गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में एक शख्‍स की हत्‍या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है। इस शख्‍स की लाश हरनहीं चौकी के पास ही मिली है। चौकी के पीछ बन्‍हैता गांव में ईंट-भट्ठे के पास लाश मिली है। सुबह लोगों ने जमीन पर पड़ी हुई लाश देखी तो सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्‍या में लोग वहां इक्‍ट्ठा हो गए। हत्या के बाद शव जलाने का भी प्रयास किया गया शव मिलने कुछ देर बाद तक पुलिसवालों के बीच सीमा विवाद भी चला। बाद में अधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने शव के कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

मरने वाले व्यक्ति की पहचान एकमा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय रामशबद के रूप में हुई है। शनिवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने अधजले शव को देखकर परिवारीजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुत्र रश्मी प्रसाद ने बताया कि देर रात भोजन करने के बाद उसके पिता घर से निकले थे। रात 9.30 बजे उन्‍होंने फोन पर बताया था कि सुबह आएंगे।

ये भी पढ़ें:मिस्‍ड कॉल पर प्‍यार, पति-बच्‍चों को छोड़ हलवाई के घर पहुंच गई शादीशुदा महिला

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रामशबद मेहनत मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और दो बेटियां हैं बड़ी लड़की की शादी हो चुकी है। दूसरी लड़की की शादी आगामी 16 अप्रैल को होने वाली थी।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी की तेरहवीं से पहले पति ने फांसी लगाकर दी जान, पत्‍नी ने भी की थी खुदकुशी

घटना स्थल पर पहुंची दो थाना क्षेत्रों की पुलिस के बीच कुछ देर तक सीमा विवाद होता रहा। मौके पर हरनहीं चौकी पुलिस के अलावा खजनी पुलिस भी पहुंची थी। अंतत: अधिकारी के आदेश और लेखपाल के सीमांकन के बाद हरनहीं चौकी पुलिस ने पंचायत नामे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि रामशबद के साथ क्‍या और कैसे हुआ? ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है। जल्‍द ही मामले की सच्‍चाई सामने आएगी और पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा।