Akhilesh reacted to the murder of Prayagraj Air Force engineer said law and order is zero in UP लगता है उनके राज में...वायुसेना के इंजीनियर की हत्या पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- UP में कानून व्यवस्था जीरो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh reacted to the murder of Prayagraj Air Force engineer said law and order is zero in UP

लगता है उनके राज में...वायुसेना के इंजीनियर की हत्या पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- UP में कानून व्यवस्था जीरो

  • प्रयागराज में हाई सिक्योरिटी जोन वायुसेना के सिविल इंजीनियर की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लगता है उनके लॉ एंड ऑर्डर के ही प्रदेश निकाला दे दिया गया है।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 29 March 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
लगता है उनके राज में...वायुसेना के इंजीनियर की हत्या पर अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- UP में कानून व्यवस्था जीरो

यूपी के प्रयागराज में शनिवार सुबह हाई सिक्योरिटी जोन में वायुसेना के सिविल इंजीनियर की सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे वायुसेना परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। अब इस घटना को लेकर अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा की हत्या पर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "प्रयागराज की एयरफोर्स ऑफिसर्स कॉलोनी, बमरौली के हाई सिक्योरिटी जोन में एयरफोर्स के एक चीफ़ इंजीनियर एसएन मिश्र की गोली मारकर हत्या की खबर यूपी की कानून-व्यवस्था के ही ज़ीरो हो जाने का समाचार है। जो अपराधियों के प्रदेश छोड़ने का दावा कर रहे थे, लगता है उनके राज में लॉ एंड ऑर्डर के ही ‘प्रदेश निकाला’ दे दिया गया है। वापसी यूं ही नहीं हो रही है, उसके पीछे नाकामी है।"

दरअसल पूरामुफ्ती थाने की एयरफोर्स कॉलोनी में शनिवार की सुबह वायुसेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी जब वह अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती ने बताया कि शनिवार को एयरफोर्स स्टेशन के अंदर इंजीनियर्स कॉलोनी में एक व्यक्ति को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसओजी और सर्विलांस की टीम भी मौजूद है। एयरफोर्स स्टेशन के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच की जा रही है और सभी साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:सड़क के गड्ढे ने ली महिला की जान, बेटे के साथ अस्पताल जाते समय स्कूटी से गिरी
ये भी पढ़ें:सीजेरियन के दौरान महिला के पेट में ही छोड़ दी थी कैंची, 17 साल बाद हुआ खुलासा
ये भी पढ़ें:सेवइयां खिलानी है तो आपको भी गुझिया खानी पड़ेगी, ईद को लेकर बोले संभल सीओ

डीसीपी भारती ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का जो फुटेज उपलब्ध हुआ है उसमें एक अभियुक्त को चारदीवारी पार कर अंदर आते हुए देखा जा रहा है। वहीं, पूरामुफ्ती थाने के प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह भारतीय वायु सेना के सिविल इंजीनियर एस एन मिश्रा अपने कमरे में सो रहे थे, तभी खिड़की से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर गोली चला दी। गोली उनके सीने में लगी और उन्हें सेना के अस्पताल में ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।