alert at kanpur s chakeri airport due to information of a bomb every corner was searched accused of prank call arrested कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, कोना-कोना छाना गया; सिरफिरा गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़alert at kanpur s chakeri airport due to information of a bomb every corner was searched accused of prank call arrested

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, कोना-कोना छाना गया; सिरफिरा गिरफ्तार

  • कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्‍त सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि चकेरी पुलिस स्‍टेशन पर सूचना मिली कि चकेरी एयरपोर्ट पर आने वाले 72 सीटर प्‍लेन में बम रखा गया है। सूचना पर तत्‍काल कार्रवाई करते हुए चकेरी पुलिस स्‍टेशन की टीम और ईस्‍ट जोन सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो घंटे के अंदर कॉलर को पकड़ लिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, कोना-कोना छाना गया; सिरफिरा गिरफ्तार

यूपी के कानपुर में एयरपोर्ट पर बम की धमकी हड़कंप मच गया। इस धमकी पर सुरक्षा एजेंसिया तत्‍काल सक्रिय हुईं। एययपोर्ट पर एक शख्‍स ने 72 सीटर प्‍लेन में बम रखे होने की झूठी सूचना दी थी। उसका फोन आते ही तेजी से कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट पर तुरंत सुरक्षा जांच की गई। कोना-कोना छानने के बाद कोई संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली। इस बीच कानपुर पुलिस लगातार जांच में जुटी रही और कुछ ही घंटों में उस आरोपी को खोज निकाला जिस पर चकेरी पुलिस स्‍टेशन पर फोन कर झूठी सूचना देने का आरोप है। पुलिस ने उस सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया।

कानपुर के सहायक पुलिस आयुक्‍त सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर एक बजे के करीब चकेरी पुलिस स्‍टेशन पर सूचना मिली कि चकेरी एयरपोर्ट पर आने वाले 72 सीटर प्‍लेन में बम रखा गया है। सूचना पर तत्‍काल कार्रवाई करते हुए चकेरी पुलिस स्‍टेशन की टीम और ईस्‍ट जोन सर्विलांस की संयुक्त टीम ने दो घंटे के अंदर कॉलर को पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें:मौसम की मार के बीच किसानों के लिए बड़ी राहत, सीएम ने अफसरों को दिया ये आदेश

आरोपी से पूछताछ करने के बाद यह पता चला कि उसका नाम मोहित सिंह है। उसकी उम्र 21 साल के करीब है। उसने ये झूठी कॉल की थी। उसने ये काम सिर्फ एक प्रैंक कॉल करने के लिए किया था। सुरक्षा को लेकर कोई वास्‍तविक खतरा नहीं था। उन्‍होंने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ये भी पढ़ें:पत्‍नी से अप्राकृतिक संबंध बनाया, नाजुक अंगों को सिगरेट से दागा; पति की बर्बरता

फोन आते ही अलर्ट हो गई पुलिस

चकेरी पुलिस स्‍टेशन पर दोपहर एक बजे के करीब 72 सीटर प्‍लेन में बम रखे होने की सूचना आते ही कानपुर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। तत्‍काल एयरपोर्ट अर्थारिटीज से संपर्क साधा गया और एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच कराई गई। थोड़ी ही देर में कोना-कोना छान लिया गया। कहीं कोई संदिग्‍ध वस्‍तु नहीं मिली। इस बीच पुलिस और सर्विलांस टीम लगातार उस शख्‍स का पता लगाने में जुटी रही जिसने फोन किया था। कुछ ही समय में फोन करने वाले का भी पता चल गया। वह 21 साल का एक युवक निकला जिसने पुलिस को बताया कि सिर्फ एक प्रैंक कॉल के मकसद से उसने ये काम किया था।