Another Arrest in Aligarh Muslim University Student Murder Case एएमयू छात्र की हत्या में एक और आरोपी दबोचा , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsAnother Arrest in Aligarh Muslim University Student Murder Case

एएमयू छात्र की हत्या में एक और आरोपी दबोचा

Aligarh News - फोटो : - एक मार्च को एएमयू परिसर में हुई थी छात्र की हत्या, छह

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 15 April 2025 03:33 AM
share Share
Follow Us on
एएमयू छात्र की हत्या में एक और आरोपी दबोचा

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में छात्र की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छह लोग पहले से जेल में हैं। धौर्रामाफी अलीनगर निवासी मोहम्मद नईम एएमयू में नलकूप ऑपरेटर हैं। उनका बड़ा बेटा मोहम्मद कैफ एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 11वीं कक्षा का छात्र था। एक मार्च को दिनदहाड़े सिविल लाइंस क्षेत्र में जमालपुर टूटी बाउंड्री के पास यूनियन स्कूल के बाहर उसकी चाकू से हमला करके हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार छात्रों के बीच ग्रुप में किसी ने रील डाली थी। उस पर विरोध भरा कमेंट किया गया। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कमेंटबाजी हो रही थी। मामले में छात्र के पिता नईम ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। तीन आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। अन्य तीन ने सरेंडर किया था, जिन्हें जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन राजवीर सिंह परमार ने बताया कि एसआई जितेंद्र कुमार धामा की टीम ने हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के मोहल्ला सरायमदा निवासी राहिद को पान वाली कोठी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।