Heritage International School and Krishna International School Reach U16 Cricket Tournament Finals कृष्णा और हेरिटेज इंटरनेशनल के बीच फाइनल आज, Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsHeritage International School and Krishna International School Reach U16 Cricket Tournament Finals

कृष्णा और हेरिटेज इंटरनेशनल के बीच फाइनल आज

Aligarh News - अलीगढ़ में हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल में हेरिटेज ने ब्लू बर्ड को 90 रनों से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में कृष्णा ने रेंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Sat, 19 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
कृष्णा और हेरिटेज इंटरनेशनल के बीच फाइनल आज

अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबला में हेरिटेज इंटरनेशनल और कृष्णा इंटरनेशनल की टीम के बीच शनिवार को खेला जाएगा।

शुक्रवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल व ब्लू बर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने आई हेरिटेज की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। 71 रन की पारी विशाल ने खेली। जवाब में उतरी ब्लू बर्ड की टीम निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 62 रन पर सिमट गई। हेरिटेज की टीम ने यह मुकाबला 90 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के बल्लेबाज विशाल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल और रेंज हिल्स पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। पहले बैटिंग करने उतरी कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट खोकर 131 रन बनाए। सर्वाधिक 74 रन संस्कार ने बनाए। जवाब में उतरी रेंज हिल्स की टीम निर्धारित 10 ओवरों में मात्र 95 रन ही बना सकी। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने यह मुकाबला 36 रनों से अपने नाम किया। शनिवार को फाइनल मुकाबला हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल व कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के मध्य खेला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।