जिला अस्पताल में कराया फायर का मॉक ड्रिल
Moradabad News - मुरादाबाद के मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में शुक्रवार को आग बुझाने के इंतजामों की जांच के लिए फायर का मॉक ड्रिल कराया गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी में आग बुझाने के...

मुरादाबाद। आग लगने पर इसे बुझाने के इंतजामों को परखने के मकसद से शुक्रवार को मंडल स्तरीय जिला अस्पताल में फायर का मॉक ड्रिल कराया गया। अग्निशमन विभाग की टीम शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ की मौजूदगी में अग्निशमन विभाग की टीम ने आग लग जाने पर इसे बुझाने के तरीकों को मॉक ड्रिल के माध्यम से समझाया। अस्पताल की प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ.संगीता गुप्ता ने बताया कि फायर फाइटिंग सिस्टम लगभग संचालन की स्थिति में आ गया है। इसे अग्निशमन विभाग की एनओसी मिलने की प्रक्रिया चल रही है। मॉक ड्रिल के माध्यम से जरूरी इंतजामों को एक बार फिर परखा गया। चिकित्साधीक्षक डॉ.राजेंद्र कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।