अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
-दो मोटरसाइकिल और इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद -तिवारी गैंग के बताए जा रहे चारों

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतर जिला चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। ये चारों अपराधी चोरी की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए अपराधियों के पास से चोरी में उपयोग किए जाने वाले उपकरण, पेचकश, छेनी, चाभी, पिलाश के साथ दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सिविल लाइन थाना की पुलिस दिग्धी तालाब के पास नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनका पीछा कर चारों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान निशांत तिवारी और दीपक तिवारी, दोनों ग्राम सोगराहा, थाना फुलवरिया, जिला बेगूसराय, संजय पांडे ग्राम कला दिग्धी, थाना सदर हाजीपुर, जिला वैशाली और सुजीत तिवारी ग्राम लालगंज, थाना लालगंज, जिला वैशाली के रूप में हुई है। पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूल किया कि वे ''तिवारी गैंग'' के लिए काम करते हैं और पिछले कुछ दिनों से गया में रहकर रेकी कर रहे थे। इनका उद्देश्य शहर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना था। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह नवादा जिले में कई स्थानों पर चोरी कर चुका है। गिरोह के सदस्य योजनाबद्ध तरीके से पहले रेकी करते हैं और फिर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए इस गिरोह का पर्दाफास किया है।
जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।