काम की खबर
Aligarh News - सात अप्रैल तक आपत्ति कराएं दर्ज अलीगढ़। सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार

सात अप्रैल तक आपत्ति कराएं दर्ज अलीगढ़।
सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इसको लेकर प्रशासन ने लोगों को आपत्ति मांगी है। प्रस्तावित पुनरीक्षण की प्रतियां उप निबन्धक कार्यालय, सभी तहसीलों, सहायक महानिरीक्षक निबन्धन कार्यालय, जिला निबन्धक व एडीएम वित्त के कार्यालय पर मौजूद है। सात अप्रैल तक आपत्ति लोग कार्य दिवस में दाखिल कर सकते हैं।
गेहूं बिक्री को किसान कराएं पंजीयन
अलीगढ़। डिप्टी आरएमओ राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जनपद में गेहूं खरीद शुरू हो चुकी है। किसान सरकारी क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन विभाग की वेबसाइट www.fcs.up.gov.in पर ऑनलाइन होगा। आधार, खतौनी व मोबाइल नंबर पंजीयन के लिए आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।