Amazing work of Varanasi police on murder of five people elderly mother of murdered Rajendra reached court वाराणसी पुलिस की गजब कारस्तानी, बेटे-बहू, पोती-पोतों की हत्या देखने वाली बुजुर्ग मां पहुंची कोर्ट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amazing work of Varanasi police on murder of five people elderly mother of murdered Rajendra reached court

वाराणसी पुलिस की गजब कारस्तानी, बेटे-बहू, पोती-पोतों की हत्या देखने वाली बुजुर्ग मां पहुंची कोर्ट

वाराणसी के भदैनी में हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर पीड़ित परिवार में अकेली बची बुजुर्ग शारदा देवी ने ही सवाल खड़ा कर दिया है। बुजुर्ग मां पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट पहुंची है। कोर्ट में आवेदन देकर पुलिस की कारस्तानी का खुलासा किया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी पुलिस की गजब कारस्तानी, बेटे-बहू, पोती-पोतों की हत्या देखने वाली बुजुर्ग मां पहुंची कोर्ट

वाराणसी के भदैनी में हुए सामूहिक हत्याकांड के मामले में पुलिस की कार्रवाई पर पीड़ित परिवार में अकेली बची बुजुर्ग शारदा देवी ने ही सवाल खड़ा कर दिया है। बुजुर्ग मां पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट पहुंची है। कोर्ट में आवेदन देकर पुलिस की कारस्तानी का खुलासा किया है। कहा कि पुलिस ने मेरे ही घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया है। यह घर मेरे बेटे राजेंद्र गुप्ता के नाम पर है। बुजुर्ग मां ने सवाल किया कि जिस बेटे-बहू के साथ तीनों पोते-पोती की हत्या कर दी गई, उसी के मकान पर कुर्की की नोटिस क्यों चस्पा कर दी गई है।

बुजुर्ग मां ने कोर्ट में दिए गए आवेदन में कहा कि पुलिस जिस विशाल को हत्या के लिए दोषी मान रही है उसका इस घर से कोई लेना-देना ही नहीं है। ऐसे में मारे गए परिवार के घर की ही कुर्की की तैयारी क्यों की गई है।

ये भी पढ़ें:वाराणसी हत्याकांड में नया मोड़, 4 हत्याओं के बाद आत्महत्या नहीं, पांचों का मर्डर
ये भी पढ़ें:वाराणसी सामूहिक मर्डर में प्रोफेशनल शूटर? तहस-नहस हुआ परिवार, बचे सिर्फ 4 लोग

गौरतलब है कि 4 नवंबर को वाराणसी के भदैनी में राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटे नमनेंद्र और सुवेंद्र के साथ ही बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अभी तक इस हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी है। पुलिस को आशंका है कि हत्या राजेंद्र के ही भतीजे विशाल गुप्ता ने की है।

विशाल की गिरफ्तारी नहीं होने और फरार होने के कारण पुलिस ने उसके खिलाफ पिछले मंगलवार को कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई के लिए आदेश ले लिया। कुर्की की नोटिस मारे गए राजेंद्र गुप्ता के घर पर ही आकर चिपका दी और मुहल्ले में डुगडुगी भी पिटवाई। पुलिस की कार्रवाई पर उसी दिन सवाल भी उठा था।

ये भी पढ़ें:यूपी में 3 बच्चों समेत परिवार के 5 लोगों की हत्या, बनारस जैसी मेरठ में भी वारदात
ये भी पढ़ें:सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार, बार-बार कर रहा था फोन
ये भी पढ़ें:हाईकोर्ट में हाजिर हुए डीजीपी प्रशांत कुमार, कहा- आदेश का पालन कर दिया गया है

पुलिस की इसी कार्रवाई के खिलाफ मारे गए राजेंद्र गुप्ता की बुजुर्ग मां अब कोर्ट पहुंची हैं। उन्होंने कोर्ट में आवेदन देकर कहा कि जिस मकान नम्बर बी० 2/206 भदैनी थाना-भेलूपुर पर पुलिस ने कुर्की को नोटिस चस्पा की है वह मारे गए मेरे बेटे राजेंद्र गुप्ता के नाम दर्ज है। बुजुर्ग मां ने बताया कि इसी मकान में वह निवास करती है और उतरने वाले किराए से जीवन यापन करती है। कहा कि पुलिस जिस विशाल कुमार गुप्ता उर्फ विक्की को हत्या के लिए दोषी मान रही है उसका इस मकान से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने मेरे मारे गए बेटे के ही मकान पर कुर्की के लिए डुगडुगी बजाकर उ‌द्घोषणा की है और कुर्की कराने की धमकी दी है। बुजुर्ग मां ने कोर्ट से निवेदन किया है कि वह वाराणसी पुलिस को निर्देशित कि मेरे मकान की कुर्की की कार्रवाई न करे।