District Magistrate Inspects Development Works in Ashrafabad Village Emphasizes Water Supply and Sanitation डीएम ने अशरफाबाद में विकास कार्यों का निरीक्षण किया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsDistrict Magistrate Inspects Development Works in Ashrafabad Village Emphasizes Water Supply and Sanitation

डीएम ने अशरफाबाद में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

Ambedkar-nagar News - जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने अकबरपुर विकास खंड के अशरफाबाद ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन, आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड, और अन्य योजनाओं की प्रगति जानी। जलापूर्ति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरThu, 1 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
डीएम ने अशरफाबाद में विकास कार्यों का निरीक्षण किया

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल के साथ अकबरपुर विकास खंड के अशरफाबाद ग्राम पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जल जीवन मिशन, आवास, शौचालय, गोल्डन कार्ड, केटल शेड व अन्य योजनाओं का भौतिक निरीक्षण किया और ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान पंप हाउस क्रियाशील पाया गया। टंकी से जलापूर्ति की जा रही थी। जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर जलापूर्ति की गुणवत्ता देखी। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत निर्मित शैचालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन की विशेषताओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। कहा कि शासन की मंशा है कि हर घर जालापूर्ति सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि परियोजना में किसी प्रकार की लपरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार श्रीवास्तव, पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।