UP Police Exam Candidate caught with electronic device in Rae Bareli UP Police Exam: रायबरेली में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी, Amethi Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़अमेठीUP Police Exam Candidate caught with electronic device in Rae Bareli

UP Police Exam: रायबरेली में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी

यूपी के रायबरेली में नकलविहीन पुलिस भर्ती परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारी नाकाफी साबित हुई है। शहर के एक परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, रायबरेलीFri, 23 Aug 2024 03:13 PM
share Share
Follow Us on
UP Police Exam: रायबरेली में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ पकड़ा गया अभ्यर्थी

यूपी के रायबरेली में नकलविहीन पुलिस भर्ती परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से की गई तैयारी नाकाफी साबित हुई है। शहर के एक परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ अभ्यर्थी परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।

शहर के आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में चल रही पुलिस परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा था। इसी बीच केंद्र के अंदर मौजूद कर्मचारियों की नजर परीक्षार्थी पर पड़ी तो केंद्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया अभ्यर्थी औरैया जनपद का है। पकड़े गए अभ्यर्थी के बाद अब चेकिंग टीम पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी डिवाइस लेकर कैसे पहुंचा। क्या गेट पर अभ्यर्थी की तलाशी नहीं ली गई। इन्हीं सभी बिंदुओं को लेकर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। इसको लेकर अभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी बात करने से बच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।