All India Manqabat Mushaira Celebrates Imam Hussain s Birth Anniversary हुसैन डे: कर्बला ले तुझे मुबारक हो, आज तेरा हुसैन आया है, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsAll India Manqabat Mushaira Celebrates Imam Hussain s Birth Anniversary

हुसैन डे: कर्बला ले तुझे मुबारक हो, आज तेरा हुसैन आया है

Amroha News - अमरोहा, संवाददाता। नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन की यौमे विलादत के सिलसिले में रविवार रात मोहल्ला मजापोता स्थित अजाखाना मैमूना खातून में ऑल इंडिया म

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 4 Feb 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
हुसैन डे: कर्बला ले तुझे मुबारक हो, आज तेरा हुसैन आया है

नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन की यौमे विलादत के सिलसिले में रविवार रात मोहल्ला मजापोता स्थित अजाखाना मैमूना खातून में ऑल इंडिया मनकबती मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमें विख्यात शायरों अपने कलाम में इमाम हुसैन का मर्तबा बयां करते हुए कर्बला की शहादत का वाक्या पिरोकर श्रोताओं की खूब वाहवाही हासिल की। अंजुमन जानिसाराने हुसैन के संयोजन में सजी इस महफिल की शुरुआत कलाम-ए-इलाही से कारी मिर्जा अनस और नात-ए-पाक से अरमान हैदर साहिल ने की। लखनऊ से आए हुए मौलाना अल्लामा बिलाल काजमी ने इमाम हुसैन की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि इमाम हुसैन ने पूरी दुनिया को अमन के साथ ही इंसानियत का पैगाम दिया, दुनिया रहते उनका जिक्र यूं ही चलता रहेगा। विख्यात शायर खुर्शीद हैदर मुजफ्फरनगरी ने अपनी अकीदत का इजहार यूं किया...खास जहरा का है करम मुझ पर, लब पर जो मनकबत हुसैन की है। मंगलौर से आए मौलाना मेराज यूं नमूदार हुए...अली की जान मोहम्मद के चेन आए है,के इब्ने फातहे बद्रो हुनेन आए हैं। मौलाना बिलाल काजमी ने फरमाया...ऐसा सदाबहार है यह गम हुसैन का, पत्ता भी इस दरख्त का सूखा कभी नहीं। डा.गुलशन बिजनौरी ने पढ़ा...जिसको हैदर की गुलामी का शरफ मिल जाए, वो कभी देश का गद्दार नहीं हो सकता। शहंशाह बिजनौरी ने फरमाया...कर्बला ले तुझे मुबारक हो, आज तेरा हुसैन आया है। देर रात तक चले मुशायरे में असद नसीराबादी, प्यमबर नकवी, आगा सरोश हैदराबादी, अमीर अकबर आगरा, शहजादा गुलरेज, जावेद आसी देवबंदी, ताजदार मुज्तबा, सलीम अमरोहवी, फरोग अहसन खान दिल्ली, मुसी रजा, डा. लाडले रहबर, डा.मुबारक अमरोहवी, प्रोफेसर नाशिर नकवी आदि ने भी कलाम पेश किया। देर रात तक जारी इस नूरानी महफिल में मंच पर प्रख्यात उलेमा और बड़ी संख्या में आशिके हुसैन मौजूद रहे। अध्यक्षता मौलाना रजा काजिम तकवी तथा संचालन सलीम अमरोहवी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।