Arm Wrestling Championship Trials 2025-26 Held at Aryans School Hundreds Participate आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल्स में सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsArm Wrestling Championship Trials 2025-26 Held at Aryans School Hundreds Participate

आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल्स में सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया

Amroha News - अमरोहा,संवाददाता। द आर्यांस स्कूल जोया में आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025-26 के ट्रायल्स का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 12 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप के ट्रायल्स में सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर दमखम दिखाया

द आर्यांस स्कूल जोया में आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप 2025-26 के ट्रायल्स का आयोजन हुआ। जिसमें जनपद के सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर अपनी बाजुओं का दमखम दिखाया। उद्घाटन स्कूल के मैनेजर अनिल कुमार तथा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो कोच अकबरुद्दीन मुगल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अजमत खान ने बताया कि इन ट्रायल्स के बाद खिलाड़ी उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए आगामी 14 एवं 15 मई को लखनऊ जाएंगे। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमन लिट्ट ने बताया कि अभी यह खेल अपने शुरुआती दौर में है धीरे-धीरे खिलाड़ियों की रुचि इसमें बढ़ रही है। इस खेल का भविष्य सुनहरा है।

इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में जस्सा 90 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम, प्रीत 70 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम, साहिल 82 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम, सूफियान 44 किलोग्राम भार में प्रथम, अब्दुल हाई 55 किलोग्राम भार, जसप्रीत 70 किलोग्राम भार में अब्दुलवहाब, बिलाल ,लक्की 66 किलोग्राम भार वर्ग,अंज़र 50 किलोग्राम भार में, परीक्षित 40 किलोग्राम भार में ,अरहान 52 किलोग्राम भार वर्ग, रिहान 64 किलोग्राम भार वर्ग और वही लड़कियों में वंशिता 60 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम रही। प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ियों का चयन स्टेट खेलने के लिए चयन हुआ। स्टेट टूर्नामेंट 14 से 15 तारीक को लखनऊ में होगा। संगठन की जनरल सेक्रेटरी शुमायला जावेद ने बताया की खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा। प्रतियोगिता में अज़मत खान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मतीन अहमद ,शाहनवाज सिद्दीकी मिस्टर वर्ल्ड, सह सचिव शहरयान पाशा आदि ने सहयोग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।