हुसैन डे: शायरों ने पेश किये कलाम, महफिल में देर रात तक डटे रहे श्रोता
Amroha News - नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन की यौमे विलादत पर मोहल्ला मजापोता में महफिल का आयोजन हुआ। शायरों ने इमाम हुसैन के मर्तबा और कर्बला की शहादत का बखान किया। इस महफिल में देशभर से आए नामचीन शायरों ने हजरत...
नवासा-ए-रसूल हजरत इमाम हुसैन की यौमे विलादत के सिलसिले में रविवार रात मोहल्ला मजापोता स्थित अजाखाना मैमूना खातून में महफिल का आयोजन किया गया। नामीगिरामी शायरों कलाम में पिरोकर इमाम हुसैन का मर्तबा बयां करते हुए कर्बला की शहादत का भी जिक्र किया। अंजुमन जानिसाराने हुसैन के संयोजन में सजी महफिल में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए नामचीन शायरों ने हजरत इमाम हुसैन की शिक्षाओं पर आधारित कलाम भी पेश किया। मुशायरे में अल्लामा बिलाल काजमी लखनवी, असद नसीराबादी, आगा सरोश हैदराबादी, अमीर अकबर आगरा, शहजादा गुलरेज, जावेद आसी देवबंदी, गुलशन बिजनौरी, शहंशाह बिजनौरी, खुर्शीद हैदर मुजफ्फर नगरी, ताजदार मुज्तबा, सलीम अमरोहवी, फरोग अहसन खान दिल्ली ने अपना कलाम सुनाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।