मुल्क व कौम की तरक्की को दरगाह पर की चादरपोशी
Amroha News - गजरौला। क्षेत्र के गांव लिसड़ी बुजुर्ग हजरत कासिम मियां की दरगाह शरीफ पर शनिवार की रात कुल शरीफ हुआ। जिसमें बुलंदशहर से आई कव्वालों की टीम ने कव्वाली
Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 12 May 2025 03:20 AM

क्षेत्र के गांव लिसड़ी बुजुर्ग हजरत कासिम मियां की दरगाह शरीफ पर शनिवार की रात कुल शरीफ हुआ। जिसमें बुलंदशहर से आई कव्वालों की टीम ने कव्वाली प्रस्तुत कर अकीदतमंदों ने वाह-वाही लूटी। इससे पहले अकीदतमंदों ने दरगाह पर चादरपोशी कर मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ मांगी। इस दौरान सुलेमान खान, शाहनवाज खां, अनीस, मोहम्मद कामिल खान, दरगाह के खादिम नफीस खान आदि ने सहयोग दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।