दो साल से विचरण कर रहा तेंदुआ, पकड़ने में वन विभाग नाकाम
Amroha News - अमरोहा। नौगावां सादात क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तेंदुआ करीब दो साल से विचरण कर रहा है लेकिन वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में अब तक नाकाम साबित हुई है

नौगावां सादात क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में तेंदुआ करीब दो साल से विचरण कर रहा है लेकिन वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में अब तक नाकाम साबित हुई है। सबसे ज्यादा तेंदुए क्षेत्र के गांव अलीपुर कलां में देखा गया है, इस गांव से सटा जंगल का इलाका बड़ा है। वहीं, इसके बाद गांव बरखेड़ा सादात स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के आस-पास भी कई बार तेंदुए को देखा जा चुका है। बीते दिनों दो स्थानों पर तेंदुए के शावक मिलने से आबादी में दहशत मच गई थी। वन विभाग ने इन स्थानों पर पिंजरे भी लगाए थे लेकिन जब तक पिंजरा लगा रहा था तो तेंदुआ पलटकर नहीं आया था।
पिंजरा हटते ही मादा तेंदुआ शावकों को वहां से उठाकर अपने साथ ले गई थी। इतना ही कई बार रिहायशी इलाके के बीच तेंदुए की चहलकदमी आबादी के होश उड़ा चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।