पत्नी के नाम पर गई एक और जान; अतुल, मानव के बाद गौरव का सुसाइड, सरकार को चिट्ठी भी भेजी
- गौरव कुमार की शादी एक साल पहले प्रिया से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही गौरव की पत्नी प्रिया उसे छोड़कर अपने मायके में रहने लगी। इस दौरान गौरव बीमार था, लेकिन उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उसकी कोई परवाह नहीं की। आरोप है कि पत्नी प्रिया, सास नीलम देवी और साला आकाश लगातार अवैध धन की मांग कर रहे थे।

बेंग्लुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष और आगरा के टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा के बाद पत्नी और ससुराल वालों से दुखी होकर पति के जान देने का एक और मामला यूपी के संभल में सामने आया है। यहां मंगलवार को 30 वर्षीय गौरव कुमार ने खुदकुशी कर ली। मरने से पहले गौरव ने भारत सरकार के नाम एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग का मिलान किया जा रहा है इसके बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी।
मामला संभल के ऐंचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव मौसमपुर का है। यहां गौरव कुमार नाम के एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहां भर्ती कर उसका इलाज चल रहा था लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके। युवक के परिवारीजनों का आरोप है कि उसने ससुराल पक्ष के शोषण और प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड किया है। उसके इस कदम से परिवार में कोहराम मच गया है। गौरव के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर उसकी पत्नी, सास और साले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव मौसमपुर निवासी कृष्णापाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उनके बेटे गौरव कुमार की शादी एक साल पहले जिला मुरादाबाद के सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर निवासी सतपाल सिंह की बेटी प्रिया से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही गौरव की पत्नी प्रिया उसे छोड़कर अपने मायके में रहने लगी। इस दौरान गौरव बीमार था, लेकिन उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने उसकी कोई परवाह नहीं की। आरोप है कि गौरव की पत्नी प्रिया, उसकी सास नीलम देवी और साले आकाश लगातार अवैध धन की मांग कर रहे थे। पैसे न देने पर वे गौरव और उसके परिवार को झूठे मुकदमों और दहेज के आरोपों में फंसाने की धमकी देते थे।
गौरव ने 2 मार्च, रविवार को जहरीला पदार्थ खाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। गौरव ने यह सुसाइड नोट भारत सरकार के नाम लिखा था। गौरव को गंभीर हालत में अमरोहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया।
पुलिस का कहना है कि इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।