सीरिया भेजकर जिहादी बनाने की कोशिश, यूपी के युवक ने वीडियो बनाकर मोदी सरकार से मांगी मदद
मेरठ में एक युवक को सऊदी अरब में बंधक बनाकर सीरिया भेजने और जिहाद में शामिल करने का प्रयास किया गया। दुबई में युवक का पासपोर्ट भी आरोपियों के कब्जे में है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भारत सरकार से मदद मांगी है।

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक को सऊदी अरब में बंधक बनाकर सीरिया भेजने और जिहाद में शामिल करने का प्रयास किया गया। दुबई में युवक का पासपोर्ट भी आरोपियों के कब्जे में है। युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर भारत सरकार से मदद मांगी है। एनआईए से भी आरोपियों की जांच कराने की मांग की गई है।
ये मामला किठौर के मोहल्ला मौसमखानी का है। अली मुर्तजा 26 मार्च को उमरा करने सऊदी गए थे। टिकट और बाकी बंदोबस्त किठौर निवासी अब्दुल्ला टूर एंड ट्रेवल्स के मोहम्मद अब्दुल्ला की ओर से कराया गया था। अली मुर्तजा का आरोप है कि सऊदी में उनके रहने के लिए रुड़की निवासी हाजी शहजाद ने होटल कराया था। आरोप लगाया कि शहजाद ने उनका पासपोर्ट अपने कब्जे में रख लिया और लगातार सीरिया जाकर जिहाद में शामिल होने के लिए दबाव बनाया। अली मुर्तजा ने आरोप लगाया कि उसका ब्रेनवाश करने की साजिश की गई। उससे कहा गया कि सीरिया में उसे कमांडर बनवा दिया जाएगा और 50 हजार डॉलर हर महीने दिलाए जाएंगे। उसे बताया कि दुबई से होते हुए वह आराम से सीरिया भेजा जा सकता है।
अली मुर्तजा ने इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर भारत सरकार से मदद मांगी है। इस वीडियो के बाद अली मुर्तजा का परिवार दहशत में है। पत्नी रुखसार पति की सकुशल वतन वापसी की मांग कर रही है। उधर, चर्चा है कि अली मुर्तजा उस होटल से भी निकल भागा है, जहां उसे रखा गया था। वह अपने परिचित के पास मक्का पहुंच गया है। स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और हाजी शहजाद के साथियों से अली मुर्तजा का पासपोर्ट वापस लिया गया। हालांकि परिवार इस तरह की जानकारी से अभी इंकार कर रहा है।