Governor Praises Dr Pratibha Goyal s Two-Year Tenure at Ram Manohar Lohia Awadh University दो वर्ष पूरा होने पर कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsGovernor Praises Dr Pratibha Goyal s Two-Year Tenure at Ram Manohar Lohia Awadh University

दो वर्ष पूरा होने पर कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी शैक्षिक उपलब्धियों की सराहना की। कार्यकाल में छात्र-छात्राओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 28 Nov 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on
दो वर्ष पूरा होने पर कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर लखनऊ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर राज्यपाल ने कुलपति के शैक्षिक कार्यों की सराहना की। अवध विवि की कुलपति प्रो. गोयल के कार्यकाल में दो वर्ष में छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के स्किल हब की स्थापना की गई और 55 से अधिक शोध संस्थानों के साथ प्रशिक्षण, प्लेसमेंट संबंधी एमओयू किया गया। विवि में शिक्षकों की सुविधा के लिए परामर्श नीति बनाई गई है। विद्यार्थियों के लिए फ्री ओपेन लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की गई। इस दौरान अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर बोबडे, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।