दो वर्ष पूरा होने पर कुलपति ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की
Ayodhya News - डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनकी शैक्षिक उपलब्धियों की सराहना की। कार्यकाल में छात्र-छात्राओं के...

अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर लखनऊ राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिष्टाचार भेंट की। इस मौके पर राज्यपाल ने कुलपति के शैक्षिक कार्यों की सराहना की। अवध विवि की कुलपति प्रो. गोयल के कार्यकाल में दो वर्ष में छात्र-छात्राओं को रोजगार से जोड़ने के स्किल हब की स्थापना की गई और 55 से अधिक शोध संस्थानों के साथ प्रशिक्षण, प्लेसमेंट संबंधी एमओयू किया गया। विवि में शिक्षकों की सुविधा के लिए परामर्श नीति बनाई गई है। विद्यार्थियों के लिए फ्री ओपेन लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की गई। इस दौरान अपर मुख्य सचिव डॉ. सुधीर बोबडे, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।