प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन हुआ
Ayodhya News - बीकापुर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन बीईओ अमित श्रीवास्तव ने किया। कार्यशाला में विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य एवं दायित्व...

बीकापुर। ब्लॉक संसाधन केंद्र बीकापुर परिसर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन बीईओ अमित श्रीवास्तव ने किया। प्रशिक्षण में शिक्षा क्षेत्र बीकापुर के विद्यालयों के विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक जो कि पदेन सचिव ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में अध्यक्ष एवं सचिव सहित पूरी कार्यकारिणी के कार्य एवं दायित्व पर चर्चा की गई। प्रशिक्षक रमाशंकर, अमरजीत वर्मा, राकेश कुमार वर्मा शामिल रहे। प्रशिक्षण के दौरान वीरेंद्र भारती, अनिल कुमार सिंह, हरिओम सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, विनय पांडेय, दंगल सिंह, हरिशरण सिंह, रमेशचंद्र यादव, अशोक सोनी, ईश्वरचंद्र, विद्यासागर, अरविंद यादव मौजूद व अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।