Police Superintendent Inspects Bikaapur Police Station for Operational Efficiency बीकापुर कोतवाली का सीओ ने किया त्रैमासिक निरीक्षण, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsPolice Superintendent Inspects Bikaapur Police Station for Operational Efficiency

बीकापुर कोतवाली का सीओ ने किया त्रैमासिक निरीक्षण

Ayodhya News - बीकापुर के क्षेत्राधिकारी पीयूष ने मंगलवार को कोतवाली बीकापुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों, कार्यालय, तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक हिदायतें दीं। निरीक्षण में अपराध...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 16 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
बीकापुर कोतवाली का सीओ ने किया त्रैमासिक निरीक्षण

अयोध्या संवाददाता। पुलिस महकमें की कार्यप्रणाली को सुचारु बनाये रखने के लिए मंगलवार को क्षेत्राधिकारी बीकापुर ने अपने क्षेत्राधिकार में पड़ने वाले कोतवाली बीकापुर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। बीकापुर कोतवाली पहुंचे क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयूष ने कोतवाली के अभिलेखों के साथ कार्यालय तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा इनका भौतिक मिलान और आवश्यक हिदायत दी। उन्होंने अपराध रजिस्टर से लेकर दर्ज किये गए अपराध और दिशा निर्देशों के अनुपालन की विस्तार से जानकारी ली। त्रैमासिक निरीक्षण में थाने के अभिलेखों, कार्यालय,भोजनालय,बैरिक,महिला हेल्प डेस्क,कारागार, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया और अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कोतवाली परिसर में खड़े वाहनों को देखा तथा माल मुकदमा से अतिरिक्त लावारिश के रूप मने मालखाने में दाखिल वाहनों का विहित प्रक्रिया के तहत नीलामी करवा निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक, दीवान, मुंशी तथा अन्य स्टाफ के लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।