Transformer Repairs and Maintenance Initiated Ahead of Summer in Bikapur चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और सफाई का काम कराया गया, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsTransformer Repairs and Maintenance Initiated Ahead of Summer in Bikapur

चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और सफाई का काम कराया गया

Ayodhya News - बीकापुर में, विद्युत उपकेंद्र मंगारी के अंतर्गत ट्रांसफार्मर की मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य किया गया। गर्मी के मौसम में बिजली की बढ़ती खपत को ध्यान में रखते हुए, तकनीकी पहलुओं को दुरुस्त करने का काम...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याTue, 11 March 2025 11:49 PM
share Share
Follow Us on
चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत और सफाई का काम कराया गया

बीकापुर, संवाददाता। एसडीओ विद्युत के निर्देश में मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र मंगारी अंतर्गत चौरे बाजार सहित क्षेत्र में करीब चार ट्रांसफार्मर की मरम्मत और साफ सफाई का कार्य कराया गया। अवर अभियंता सुनील जायसवाल के साथ बिजली विभाग की टीम ने गर्मी की आहट के साथ क्षेत्र में लगे ढाई सौ केवी तथा 400 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर का फ्यूज सेट, एलटी लोड, लोड बैलेंस सहित अन्य तकनीकी पहलुओं को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है। अवर अभियंता ने बताया कि गर्मी के दिनों में ट्रांसफार्मर पर पड़ने वाले भार को दृष्टिगत रखते हुए उसके दुरूस्ती करण का कार्य बिजली विभाग के लाइनमैन राम तिलक, राजेश कुमार, अमरनाथ तथा अन्य कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा है। जिससे कि भविष्य में भीषण गर्मी के दौरान उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति सुचारू ढंग से मिल सके। एसडीओ संदीप यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ाने को लेकर बीकापुर उपखंड के सभी विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत तार और विद्युत ट्रांसफार्मरो को दुरुस्त करने एवं साफ सफाई का अभियान चलाया गया। गर्मी से पहले ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने के काम में विद्युत कर्मियों की टीम लगी हुई है। गर्मी में लोगों की सुविधाओं के मददेनजर ट्रांसफार्मर पर बढ़ने वाले लोड की संभावना को देखते हुए समय रहते ट्रांसफार्मर दुरुस्त करने एवं साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।