Crackdown on Unregistered and Underage E-Rickshaws in Azamgarh 37 ई-रिक्शा का किया चालान, तीन को बंद कराया, Azamgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAzamgarh NewsCrackdown on Unregistered and Underage E-Rickshaws in Azamgarh

37 ई-रिक्शा का किया चालान, तीन को बंद कराया

Azamgarh News - आजमगढ़, संवाददाता। शहर में चल रहे अपंजीकृत और किशोर ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ

Newswrap हिन्दुस्तान, आजमगढ़Wed, 9 April 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on
37 ई-रिक्शा का किया चालान, तीन को बंद कराया

आजमगढ़, संवाददाता। शहर में चल रहे अपंजीकृत और किशोर ई-रिक्शा संचालन के खिलाफ बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन के नेतृत्व में आधा दर्जन स्थानों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान 37 ई-रिक्शा का चालान किया गया। इसके साथ तीन ई-रिक्शा को बंद कराया। संभागीय परिवहन विभाग की कार्रवाई से दिनभर अफरातफरी मची रही।

शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में अपंजीकृत ई-रिक्शा दौड़ रहे हैं। कई नाबालिग ई-रिक्शा चला रहे हैं। कई चालक यातायात नियमों भी पालन नहीं कर रहे। बड़ी संख्या में ई-रिक्शा सड़कों पर खड़े रहने और दौड़ने के कारण जाम लगा रहता है। आरटीओ प्रवर्तन अतुल कुमार यादव ने बताया कि शहर के हाफिजपुर, बलरामपुर, नरौली, करतालपुर और आरटीआई के समीप अपंजीकृत और किशोरों द्वारा ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 37 ई-रिक्शा का चालान किया गया। वहीं, तीन ई-रिक्शा को बंद कराया गया। इनमें से कई का फिटनेस फेल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।