Electricity Theft Crackdown 19 Arrested in Checking Drive for Unpaid Bills बकाया बिल वसूली को अभियान, 19 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsElectricity Theft Crackdown 19 Arrested in Checking Drive for Unpaid Bills

बकाया बिल वसूली को अभियान, 19 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

Badaun News - बिजली निगम ने बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 19 घरों में बिजली चोरी करते हुए लोगों को पकड़ा गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। दर्जन भर बकाएदारों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 10 May 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
बकाया बिल वसूली को अभियान, 19 घरों में पकड़ी बिजली चोरी

बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल की वसूली के लिए विद्युत निगम ने शुक्रवार को चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान 19 घरों में बिजली चोरी करते लोगों को पकड़ा गया। बिजली चोरी करने वालों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। दर्जन भर बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार के निर्देश पर विद्युत निगम की टीम ने शहर के मोहल्ला बालाजी नगर व मंडी समिति इलाके में चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता सचिन कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में टीम ने 19 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। पकड़े गए बिजली चोरों के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

बकाया बिल जमा न करने वाले दर्जन भर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। टीम द्वारा अभियान के दौरान करीब एक लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। अवर अभियंता सचिन कुमार ने बताया कि बकाया बिल वसूली व बिजली चोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलेगा। जो लोग बकाया बिल जमा नहीं करेंगे, उनके कनेक्शन काटे जाएगे। कार्रवाई से बचने के लिए उपभोक्ता समय से अपना बिल जमा कर दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।