Man Reveals Fake Theft Report Wife Safeguarded Jewelry with Nephew फर्जी निकली चोरी की वारदात, पत्नी ने भांजे को सौंपे जेवर व नगदी, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMan Reveals Fake Theft Report Wife Safeguarded Jewelry with Nephew

फर्जी निकली चोरी की वारदात, पत्नी ने भांजे को सौंपे जेवर व नगदी

Badaun News - गांव खजुरिया में एक सप्ताह पहले की चोरी की रिपोर्ट को वादी ने खुद खारिज कर दिया। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने जेवरात और नकदी अपने भांजे को सुरक्षा के लिए सौंप दी थी। इसकी जानकारी के बाद पुलिस ने राहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 22 April 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on
फर्जी निकली चोरी की वारदात, पत्नी ने भांजे को सौंपे  जेवर व नगदी

क्षेत्र के गांव खजुरिया में एक सप्ताह पहले दर्ज कराई गई चोरी की वारदात का खुलासा खुद वादी ने सोमवार को कोतवाली पहुंचकर कर दिया। उसने बताया कि उसके घर में कोई चोरी नहीं हुई थी, बल्कि पत्नी ने जेवरात और नगदी सुरक्षा की दृष्टि से अपने भांजे को सौंप दिए थे। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने राहत की सांस ली और उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया। गांव खजुरिया के रहने वाले अरविंद कुमार ने 14 अप्रैल की शाम करीब चार से छह बजे के बीच घर में रखे जेवरात और नकदी चोरी होने की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी। अरविंद ने बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने अलमारी में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। मामले के खुलासे के लिए कोतवाली पुलिस के साथ सर्विलांस टीम भी जुट गई थी। सोमवार की सुबह अरविंद कुमार स्वयं कोतवाली पहुंचा और इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह को बताया कि वह रिश्तेदारी में गया था और उसकी पत्नी भी बाद में अन्य रिश्तेदार के यहां चली गई थीं।

पत्नी घर में रखा माल, जेवर और रुपये उसकी पत्नी ने भांजे सिट्टू को सौंप दिए थे। अरविंद को इसकी जानकारी नहीं थी और उसने बिना पूछे ही चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। पत्नी के लौटने पर सच्चाई सामने आई और उसने भांजे से सामान वापस ले लिया। वहीं चोरी की घटना फर्जी निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।