Meter Reader Scandal Farmer Complains of Inflated Electricity Bill मनमाना बिल भेजने का आरोप, मीटर रीडर की शिकायत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsMeter Reader Scandal Farmer Complains of Inflated Electricity Bill

मनमाना बिल भेजने का आरोप, मीटर रीडर की शिकायत

Badaun News - मूसाझाग के गांव दहेमी में एक किसान ने मीटर रीडर द्वारा बिना रीडिंग किए दोगुना बिल भेजने की शिकायत की। किसान का आरोप है कि मीटर रीडर घर बैठे मनमाने बिल बनाते हैं और बिल सही कराने के लिए सुविधा शुल्क की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 3 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
मनमाना बिल भेजने का आरोप, मीटर रीडर की शिकायत

मूसाझाग, संवाददाता। मीटर रीडर रीडिंग लेने की बजाय घर बैठे ही मनमाना बिल बनाकर उपभोक्ताओं को भेज देते हैं। ऐसा ही एक मामला नवादा उपकेंद्र से संबंधित गांव दहेमी का सामने आया है। जहां मीटर रीडर द्वारा एक किसान को दोगुना बिल बनाकर भेजा गया है। किसान ने इसकी शिकायत निगम के एक्स प्लेटफार्म पर की। अधिकारियों ने मामले के जांच के निर्देश दिए हैं। गांव दहेमी के निवासी किसान विश्वपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने दो माह पहले घरेलू बिजली कनेक्शन लिया था। कनेक्शन के बाद बिजली कर्मचारी मीटर भी लगा गए। किसान का आरोप है कि संविदा मीटर रीडर रीडिंग निकालने नहीं आते हैं। मीटर रीडर बिना रीडिंग निकाले ही घर बैठे मनमाना बिल बनाकर भेज देते हैं। बिल सही कराने के नाम पर मीटर रीडर द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की जाती है। मीटर रीडर ने उनके मीटर की रीडिंग लिए बिना ही उनका दोगुना बिल भेज दिया। किसान ने इसकी शिकायत निगम के प्लेटफार्म पर की है। इसके बाद विभाग मामले की जांच में जुट गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।