Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsSahaswan Police Arrests Five Wanted Criminals Including Hotelal and Imran Khan
सहसवान में पांच वांरटी गिरफ्तार
Badaun News - सहसवान पुलिस ने पांच वांरटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनमें होटलाल और कर्रु निवासी ज्वालापुर, इमरान खान और शहनवाज निवासी शहबाजपुर तथा भुवनेश निवासी सिलहरी शामिल हैं। सभी पर न्यायिक मजिस्ट्रेट के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 25 March 2025 03:23 AM

सहसवान पुलिस ने पांच वांरटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों में होटलाल और कर्रु पुत्र वेदराम, निवासी गांव ज्वालापुर थाना सहसवान, शामिल हैं। दोनों पर न्यायिक मजिस्ट्रेट सहसवान के न्यायालय में मामला दर्ज है। इसके अलावा, इमरान खान पुत्र सगीर अहमद और शहनवाज पुत्र असरार, निवासी मोहल्ला शहबाजपुर, थाना सहसवान। वहीं भुवनेश पुत्र अजयपाल, निवासी गांव सिलहरी, थाना सहसवान को गिरफ्तार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।