अनियंत्रित बाइक फिसलने से पिता की मौत, बेटा घायल
Badaun News - सहसवान कोतवाली क्षेत्र में बाइक फिसलने से पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में पिता स्वराज की मृत्यु हो गई, जबकि पुत्र देव सिंह का इलाज जारी है। दोनों कासगंज जिले से लौट रहे थे। पुलिस ने...

सहसवान कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुत्र की हालत गंभीर बनी हुई है। सहसवान कोतवाली के नगला भगत गांव के रहने वाले स्वराज 50 वर्ष अपने बेटे देव सिंह के साथ कासगंज जिले से किसी रिश्तेदारी से लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक शुकुर्रा गांव के पास पहुंची, तो अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। सड़क पर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भिजवाया। जहां देव सिंह के पिता स्वराज को मृत घोषित कर दिया। जबकि देव सिंह का इलाज जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की सूचना दी। बाइक सवार की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में सहसवान कोतवाल राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में पिता की मौत हो गई और पुत्र घायल है, जिसका इलाज जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।