Tragic Death of Young Laborer After Falling from Train in Ludhiana ट्रेन से गिरकर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTragic Death of Young Laborer After Falling from Train in Ludhiana

ट्रेन से गिरकर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Badaun News - लुधियाना में मजदूरी के लिए निकले 30 वर्षीय महिपाल सिंह की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। यह घटना बिजनौर जिले के सिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास हुई। उन्हें गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 10 May 2025 03:07 AM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से गिरकर घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

लुधियाना मजदूरी के लिए निकले एक युवक की ट्रेन से गिरने के कारण मौत हो गई। हादसा बिजनौर जिले में सिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास उस समय हुआ जब युवक यात्रा कर रहा था। ट्रेन से गिरने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे मौके पर पहुंची आरपीएफ टीम ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने युवक को बदायूं के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। घटना उघैती थाना क्षेत्र के गांव खुर्द छबऊ के रहने वाले 30 वर्षीय महिपाल सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह के साथ घटी। वह छह मई को करीब तीन बजे लुधियाना के लिए मजदूरी के लिए निकले थे।

बिजनौर के पास सिंगोरा रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन से गिर पड़े। आरपीएफ ने उन्हें जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी रही। महिपाल के भाई रामजीत को उनकी घायल अवस्था की फोटो व्हाट्सएप पर भेजी गई, जिसके बाद वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों ने महिपाल को बदायूं मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बीती रात महिपाल की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।