स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में होगा मूल्यांकन
Badaun News - यूपी बोर्ड परीक्षा के बाद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में किया जाएगा, जिसमें चार केंद्रों पर 850 परीक्षकों की तैनाती...

यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न होने के बाद हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में करायी जायेगा। बोर्ड ने प्रत्येक केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात करने के निर्देश दिये हैं। डीआईओएस ने मूल्यांकन से संबंधित तैयारियां शुरू करा दी हैं। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए शहर में जीआईसी, जीजीआईसी, एसके इंटर कॉलेज एवं इस्लामिया इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया है। इन केंद्रों पर 19 मार्च से मूल्यांकन कार्य शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन कार्य के लिए 850 परीक्षक शासकीय, अशासकीय एवं वित्त विहीन कॉलेज से लगाये जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट रहेंगे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट इंजीनियर बनाए जाएंगे। चारों मूल्यांकन केंद्र की निगरानी के लिए एक पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। डीआईओएस डॉ. प्रवेश कुमार ने बताया कि चार केंद्रों पर 19 मार्च से मूल्यांकन शुरू हो जाएगा। मूल्यांकन कार्य सीसीटीवी की निगरानी में स्टेटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।