Viral Video of Wedding Reception Shows Youth Dancing with Gun Amidst Firing Incident रिसेप्शन में तमंचा संग डांस करने का वीडियो वायरल, फायिरंग, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsViral Video of Wedding Reception Shows Youth Dancing with Gun Amidst Firing Incident

रिसेप्शन में तमंचा संग डांस करने का वीडियो वायरल, फायिरंग

Badaun News - एक शादी के रिसेप्शन समारोह में कुछ युवकों का तमंचा लहराते हुए डीजे पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। फायरिंग के दौरान एक युवक चोटिल हो गया। पुलिस ने घटना से इंकार किया और वीडियो की जांच करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 22 April 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
रिसेप्शन में तमंचा संग डांस करने का वीडियो वायरल, फायिरंग

शादी समारोह के बाद रिसेप्शन समारोह (दावत ए वलीमा) के दौरान कुछ युवकों का तमंचे लहराते हुए डीजे पर डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही फयरिंग भी की। फायरिंग से रोकते समय एक युवक चोटिल हुआ। पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार करते हुये वायरल वीडियो की जांच की बात कही। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के गांव खेड़ा बुजुर्ग का है। यहां रविवार को गांव के एक युवक की बारात उत्तराखंड के काशीपुर गई थी। सोमवार को जब बारात वापस लौटी, तो घर पर रिसेप्शन (दावत ए बलीमा) का कार्यक्रम रखा गया था। जिसकें रिश्तेदारों के साथ परिचत बुलाये गये थे। इसी दौरान डीजे पर युवक तमंचा लेकर पहुंच गए और डांस करने लगा। चर्चा है, यहां पर हर्ष फायरिंग भी हुई। हर्ष फायरिंग रोकने को एक युवक ने रोका तो जिससे वह चोटिल हो गया। तमंचे पर डांस करते समय युवक का किसी ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा, वायरल वीडियो की जांच की जायेगी। वीडियो के आधार पर तमंचा लेकर डांस करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।