Bageshwar Dham Dhirendra Shastri darbar going to be held again in UP will narrate Hanuman Katha for five days in meeruth यूपी में फिर लग रहा बागेश्वर धाम का दरबार, धीरेंद्र शास्त्री पांच दिन सुनाएंगे हनुमंत कथा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bageshwar Dham Dhirendra Shastri darbar going to be held again in UP will narrate Hanuman Katha for five days in meeruth

यूपी में फिर लग रहा बागेश्वर धाम का दरबार, धीरेंद्र शास्त्री पांच दिन सुनाएंगे हनुमंत कथा

यूपी में एक बार फिर बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगने जा रहा है। यहां पर पांच दिनों तक धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। कथा में कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री भी आएंगे। सांसद मनोज तिवारी भी पांच दिन रहेंगे।

Yogesh Yadav मेरठ, प्रमुख संवाददाताMon, 17 March 2025 09:22 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में फिर लग रहा बागेश्वर धाम का दरबार, धीरेंद्र शास्त्री पांच दिन सुनाएंगे हनुमंत कथा

बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर यूपी आ रहे हैं। वह यहां पर पांच दिनों तक अपना दरबार लगाएंगे। यह दरबार 25 मार्च से 29 मार्च तक लगेगा। मेरठ में जागृति विहार एक्सटेंशन में दरबार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के मुख से श्रीहनुमंत कथा सुनने कई मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आने की संभावना है। सोमवार को कथा आयोजन समिति ने दरबार को लेकर कई जानकारियां साझा कीं।

एसजीएम गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हनुमंत कथा के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल, सनातन कथा समिति के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री राजेश खन्ना, कथा सचिव गणेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि 25 मार्च को कथा मुख्य संयोजक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करेंगे। करीब दो लाख श्रद्धालुओं के बैठने के लिए पंडाल तैयार किया जा रहा है। कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:लहंगा देख ड्राइवर ने रोकी वंदेभारत, कानपुर-प्रयागराज के बीच खड़ी रही ट्रेन

अग्नि सुरक्षा के लिए तीन फायर ट्रक, 15 फायर मार्शल तैनात रहेंगे। पांच पार्किंग स्थल चिहिन्त किए गए हैं। सुरक्षा और निगरानी के लिए पूरे इलाके को 100 सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जा रहा है। भोजन के लिए परिसर में पेड फूड स्टॉल होंगे। आयोजन स्थल और उसके आसपास बाहरी खाद्य विक्रेताओं को अनुमति नहीं होगी। सामान्य प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। जबकि वीवीआईपी और वीआईपी प्रवेश के लिए समिति के कोर सदस्यों द्वारा पास दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:UP में आउटसोर्स महिला कर्मचारियों को भी मातृत्व अवकाश, योगी सरकार का फैसला

18 एलईडी स्क्रीन और उन्नत ध्वनि संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। कथा आयोजन समिति नगर निगम, आवास विकास, पावर कारपोरेशन के अफसरों के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर इंतजाम में जुटी है। इस दौरान संजीव मित्तल, सुमित सिंघल, अर्चित सिंघल, चिराग गुप्ता, पंकज चौधरी, रविंद्र मलिक, राजेश सिंघल, अरुण अग्रवाल, संजीव शर्मा काके, निरकार सिंह, छात्र नेता विनीत चपराना भी रहे।

मोदी-योगी भी आ सकते हैं, मनोज तिवारी पांच दिन मेरठ में रहेंगे

नीरज मित्तल और गणेश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक जिन राजनेताओं, मंत्रियों के आने का कार्यक्रम तय हो चुका है, उनमें सांसद एवं कथा संरक्षक मनोज तिवारी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी शामिल हैं। मनोज तिवारी कथा के दौरान पांचों दिन मेरठ में ही रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की उम्मीद है। इनके अलावा दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के भी आने की संभावना है।