Seeing lehenga driver stopped VandeBharat Express train remained stationary between Kanpur Prayagraj लहंगा देख ड्राइवर ने रोकी वंदेभारत एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज के बीच खड़ी हुई ट्रेन, स्टेशन अधीक्षक भी पहुंचे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Seeing lehenga driver stopped VandeBharat Express train remained stationary between Kanpur Prayagraj

लहंगा देख ड्राइवर ने रोकी वंदेभारत एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज के बीच खड़ी हुई ट्रेन, स्टेशन अधीक्षक भी पहुंचे

कानपुर से प्रयागराज के लिए चली नई दिल्ली वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार को एक लहंगे के कारण रास्ते में रोक दी गई। ड्राइवर ने ओएचई में लहंगा फंसा होने पर किसी आशंकावश कंट्रोल को सूचना दी। इसके बाद पहुंचे अफसरों ने लहंगा हटवाया और ट्रेन रवाना हो सकी।

Yogesh Yadav कानपुर, प्रमुख संवाददाताMon, 17 March 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
लहंगा देख ड्राइवर ने रोकी वंदेभारत एक्सप्रेस, कानपुर-प्रयागराज के बीच खड़ी हुई ट्रेन, स्टेशन अधीक्षक भी पहुंचे

देश की हाई स्पीड वीआईपी ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस सोमवार को कानपुर और प्रयागराज के बीच एक लहंगे के कारण रुक गई। हावड़ा रूट पर शांतिनगर क्रॉसिंग (82 नंबर गेट) के पास डाउन रेलमार्ग पर ओएचई में लहंगा फंसा देखकर ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया। गाड़ी रोकते ही ओएचई में किसी चीज के फंसे होने की जानकारी कंट्रोल को दी। ड्राइवर से सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। खुद स्टेशन अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। ओएचई से लहंगा निकलवाया गया और लाइन क्लीयर करके गाड़ी को आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही।

सोमवार को दिल्ली से वाराणसी जा रही वंदेभारत एक्सप्रेस सुबह करीब 10.31 बजे कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के लिए रवाना हुई थी। सेंट्रल से कुछ दूर ही शांतिनगर क्रॉसिंग के पास ट्रेन चालक ने ओएचई में किसी चीज को फंसा देखा। किसी आशंका पर तत्काल कंट्रोल को सूचना दी और ट्रेन रोक दी।

वीआईपी ट्रेन के खड़ी होने की जानकारी मिलते ही रेलवे अफसरों में खलबली मच गई। स्टेशन अधीक्षक अवधेश द्विवेदी और इलेक्ट्रिक स्टाफ मौके पर पहुंचा। देखा तो ओएचई में लहंगा फंसा हुआ है। आशंका जताई गई कि हवा में कहीं से उड़कर लहंगा ओएचई पर आ गया था। लहंगे को हटाकर ओएचई सप्लाई चेक की गई। सप्लाई सामान्य होने पर वंदेभारत की लाइन क्लीयर हुई। इसके बाद करीब 20 मिनट खड़ी रही ट्रेन को प्रयागराज के लिए रवाना कर दिया गया। यहां से 10.54 बजे ट्रेन प्रयागराज के लिए रवाना की गई।

ये भी पढ़ें:यूपी में फिर लग रहा बागेश्वर धाम का दरबार, धीरेंद्र शास्त्री 5 दिन सुनाएंगे कथा

राज्यरानी एक्सप्रेस 20 मार्च से एक मई तक रद्द रहेगी

मेरठ। कानपुर सेंट्रल स्टेशन के पास बने रेलवे ब्रिज पर 19 मार्च से लेकर एक मई तक उत्तर-मध्य रेलवे ने पावर ब्लॉक लिया है। इसके चलते मेरठ से लखनऊ तक चलने वाली ट्रेन संख्या 22453/22454 राज्यरानी एक्सप्रेस 20 मार्च से लेकर एक मई तक (43 दिन) निरस्त रहेगी। इसके चलते लखनऊ जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। राज्यरानी एक्सप्रेस से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को तब तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का सहारा लेना पड़ेगा।

सिटी स्टेशन अधीक्षक एसके जैन ने बताया कि कानपुर में लिए जाने वाले ब्लॉक की जानकारी मिल गई है। राज्यरानी एक्सप्रेस का एक रैक झांसी से वाया कानपुर लखनऊ जाता है। इसके बाद ये ही रैक लखनऊ से मेरठ आता है। ब्लॉक के चलते राज्यरानी एक्सप्रेस का झांसी वाला रैक लखनऊ नहीं जा सकेगा। इसके चलते राज्यरानी एक्सप्रेस 43 दिन तक रद्द की गई है। ये ट्रेन 20 मार्च से एक मई तक संचालित नहीं होगी।