बड़़ौत में मेडिकल कॉलेज बनवाने की फिर उठी आवाज
Bagpat News - बावली गांव में सहकारी गन्ना समिति मलकपुर के चेयरमैन अंकितवीर की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें बड़ौत में मेडिकल कॉलेज की मांग उठाई गई। उन्होंने बताया कि बड़ौत क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज की अधिक जरूरत...

बावली गांव में मंगलवार को सहकारी गन्ना समिति मलकपुर के चेयरमैन अंकितवीर के आवास पर एक बैठक का आयोजन हुआ,जिसमें बड़ौत में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए चेयरमैन अंकितवीर सिंह ने कहा कि जनपद में अधिक आबादी का क्षेत्र बड़ौत क्षेत्र है। यहां पर मेडिकल कॉलेज की अधिक जरुरत है। मितली में मेडिकल कॉलेज बनने का औचित्य नहीं है। मितली से मेरठ,गाजियाबाद व दिल्ली नजदीक है। बड़ौत में मेडिकल कॉलेज बनने से छपरौली व चौगामा क्षेत्र को लाभ मिलेगा। मेडिकल कॉलेज बड़ौत में बनाए जाने को लेकर एक नेता लोगों को भड़काने वाला ब्यान दिया था। कुछ लोग माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे है। थाम्बा चौधरी जयपाल सिंह, राजवीर सिंह, धर्मेन्द्र, मुकेश कुमार, सचिन, विवेक, कंवरपाल, गौरव प्रधान, कृष्णपाल आदि थे।
1बाग39 बावली में बैठक को संबोधित करता वक्ता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।