Demand to Reopen Illegal Madrasa in Town Raises Controversy बंद कराए गए मदरसे को शुरू कराने की मांग, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsDemand to Reopen Illegal Madrasa in Town Raises Controversy

बंद कराए गए मदरसे को शुरू कराने की मांग

Bagpat News - कस्बे में अवैध मदरसे को फिर से शुरू करने की मांग उठी है। तीन वर्ष पहले प्रशासन ने इसे बंद कर दिया था। अब एक मौलवी ने कोतवाली पुलिस से मदरसा शुरू करने में मदद की मांग की है और संबंधित कागजात भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 30 April 2025 04:02 AM
share Share
Follow Us on
बंद कराए गए मदरसे को शुरू कराने की मांग

कस्बे में बंद कराए गए अवैध मदरसे को अब फिर से शुरू करवाये जाने की मांग उठी है। संचालक मौलवी ने कोतवाली पुलिस से मदरसा शुरू कराने में सहयोग करने की मांग की है। कस्बे की नालापार बस्ती में एक अवैध मदरसा चल रहा था। तीन वर्ष पहले प्रशासन में उसे बंद करा दिया था। उसे अब फिर से शुरू कराये जाने के प्रयास शुरू हुए है। मंगलवार को लाइन पार बस्ती का एक मौलवी कोतवाली पर पहुंचा। उसने कोतवाली प्रभारी को कुछ कागजात दिखाए। बताया कि ये मदरसे के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात है। इन कागजातों के आधार मदरसा शुरू कराने में सहयोग करें। कोतवाली प्रभारी ने उससे कहा कि मदरसा शुरू कराने या न कराने का काम शासन प्रशासन का है। डीएम और एसडीएम से मिले। उन्हें कागजात दिखाएं। उनके आदेशों पर ही अग्रिम कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।