बंद कराए गए मदरसे को शुरू कराने की मांग
Bagpat News - कस्बे में अवैध मदरसे को फिर से शुरू करने की मांग उठी है। तीन वर्ष पहले प्रशासन ने इसे बंद कर दिया था। अब एक मौलवी ने कोतवाली पुलिस से मदरसा शुरू करने में मदद की मांग की है और संबंधित कागजात भी...

कस्बे में बंद कराए गए अवैध मदरसे को अब फिर से शुरू करवाये जाने की मांग उठी है। संचालक मौलवी ने कोतवाली पुलिस से मदरसा शुरू कराने में सहयोग करने की मांग की है। कस्बे की नालापार बस्ती में एक अवैध मदरसा चल रहा था। तीन वर्ष पहले प्रशासन में उसे बंद करा दिया था। उसे अब फिर से शुरू कराये जाने के प्रयास शुरू हुए है। मंगलवार को लाइन पार बस्ती का एक मौलवी कोतवाली पर पहुंचा। उसने कोतवाली प्रभारी को कुछ कागजात दिखाए। बताया कि ये मदरसे के रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात है। इन कागजातों के आधार मदरसा शुरू कराने में सहयोग करें। कोतवाली प्रभारी ने उससे कहा कि मदरसा शुरू कराने या न कराने का काम शासन प्रशासन का है। डीएम और एसडीएम से मिले। उन्हें कागजात दिखाएं। उनके आदेशों पर ही अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।